मानसून की बारिश के बीच तेज उमस लोगों का पसीना छुड़ा रही है। तीन ही दिनों में दिन का अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 38.4 डिग्री तक जा पहुंचा है। गत दो दिनों में तेज उमस के चलते गर्मी का असर तेज हो गया। मंगलवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री दर्ज किया था। दरअसल, मंगलवार रात्रि को शहर सहित नागौर तहसील में 9, मेड़ता तहसील में 9, खींवसर में 2 तो डेगाना में 1 एमएम बारिश दर्ज की गई।
जिसके चलते बुधवार को शहर में सुबह से दिनभर उमस का असर रहा। वहीं रात्रि 9 बजे शहर सहित अन्य जगहों पर बादल छा गए और खबर लिखे जाने तक बिजली चमकती रही। मौसम विभाग जयपुर केंद्र ने अलर्ट जारी किया है कि 7 जुलाई से राज्य के उत्तरी भागों में भी बारिश का दौर शुरू होगा।
वहीं 7,8,9,10 जुलाई को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, बीकानेर, संभाग के जिलों सहित अधिकतर स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी प्रबल संभावना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.