ब्लॉक के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भंवरलाल खोखर ने गुरुवार को ग्राम पंचायत भदलिया और लादड़िया के विद्यालयों का निरीक्षण कर आधार एवं जनाधार ऑथेंटिकेशन एवं राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विद्यालय वार संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए कि अगले पांच दिन में न्यूनतम 70 प्रतिशत छात्रों के आधार व जनाधार ऑथेंटिकेशन पूर्ण कराएं। साथ ही कक्षा 3 से 8 के गणित, अंग्रेजी तथा हिंदी के विषयाध्यापकों के साथ आरकेएसएमबी के एप्प पर काम करने की समीक्षा की गई।इस दौरान यह सामने आया कि कुछ शिक्षकों को आरकेएसएमबी एप्प की पूरी जानकारी नहीं है। इस पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों को एप्प को प्रतिदिन लॉग इन कर के अपडेट करने का निर्देश दिया।शिक्षकों को शख्त निर्देश दिए कि एप्प पर प्रतिदिन गतिविधि आधारित उपचारात्मक शिक्षण कराएं।साथ ही दोनों ग्राम पंचायतों के शिक्षा अधिकारियों को अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के लिए प्रत्येक मंगलवार को बच्चों को पिंक व ब्लू गोली खिलाकर शाला दर्पण पर सूचना अपडेट करने का निर्देश दिया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.