नागौर कृषि उपज मंडी में जिंसो के भाव:इसबगोल 15825 रुपए, जीरा 24890 रुपए पहुंचा, सौंफ 12000 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी

नागौर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नागौर और मेड़ता मंडी में शनिवार को जमकर व्यापार हुआ। बड़ी तादाद में किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंचे। शनिवार को नागौर और मेड़ता मंडी में माल की अधिक आवक हुई। शनिवार को मेड़ता मंडी में प्रति क्विंटल जीरा 24890 रुपए तक बिका। वहीं इसबगोल 15 हजार 825 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी।

देशभर में मूंग और जीरा के लिए अपनी पहचान रखने वाली नागौर और मेड़ता कृषि उपज मंडी में 3 दिसंबर को कृषि जिंसों के भाव इस प्रकार रहे।

नागौर कृषि उपज मंडी में जिंसों के भाव (प्रति क्विंटल)

कृषि जिंस का नामन्यूनतम भाव (रुपए में)अधिकतम भाव (रुपए में)
जीरा1900024000
ग्वार40005800
मूंग60007300
सौंफ1000012500
इसबगोल1100015500
तिल800013500
ज्वार25003900
सरसों50006400
तारामीरा45005150
चना38004300
मैथी45005200

मेड़ता कृषि उपज मंडी में जिंसों के भाव (प्रति क्विंटल)

कृषि जिंस का नामन्यूनतम भाव (रुपए में)अधिकतम भाव (रुपए में)
मूंग60007500
चना

4481

4650
ग्वार53005830
जीरा1750024890
सुआ77008400
सौंफ1000012000
रायड़ा56086480
तारामीरा48004951
इसबगोल1400015825
कपास79009400
असालिया70007750