नागौर की कृषि उपज मंडी में जिंसो के भाव:इसबगोल 16070 रुपए, जीरा 24500 रुपए पहुंचा, सौंफ 12500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी

नागौर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नागौर और मेड़ता मंडी मे मंगलवार को जमकर व्यापार हुआ। बड़ी तादाद में किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंचे। मंगलवार को नागौर और मेड़ता मंडी में माल की अधिक आवक हुई। मंगलवार को मेड़ता मंडी में प्रति क्विंटल जीरा 24500 रुपए तक बिका। वहीं इसबगोल 16 हजार 70 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी।

देशभर में मूंग और जीरा के लिए अपनी पहचान रखने वाली नागौर और मेड़ता कृषि उपज मंडी में 22 नवंबर को कृषि जिंसों के भाव इस प्रकार रहे।

नागौर कृषि उपज मंडी में जिंसों के भाव (प्रति क्विंटल)

कृषि जिंस का नामन्यूनतम भाव (रुपए में)अधिकतम भाव (रुपए में)
जीरा1900023000
ग्वार40005700
मूंग50007100
सौंफ900012200
इसबगोल1100016000
तिल800013800
ज्वार20004100
सरसों50006500
तारामीरा45005200
चना38004300
मैथी45005200

मेड़ता कृषि उपज मंडी में जिंसों के भाव (प्रति क्विंटल)

कृषि जिंस का नामन्यूनतम भाव (रुपए में)अधिकतम भाव (रुपए में)
मूंग65007350
चना

4300

4500
ग्वार55005850
जीरा2000024500
सुआ75008376
सौंफ1100012500
रायड़ा57006446
तारामीरा50005125
इसबगोल1400016070
कपास79009400
असालिया70007750