राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के सहायक जिला कमिश्नर की सहमति से बलदेव राम जयपाल ने स्थानीय संघ रियांबड़ी के सचिव पद पर कार्यग्रहण किया। इस अवसर पर स्काउट सीओ अशफाक मोहम्मद पंवार, सी बीईओ प्रहलाद राम तानान, एसी बीईओ असलम अली,रघुनाथ डेवाल, गोपालसिंह चारण, भगवतीलाल टेलर, जीवण राम बडियार, चन्द्रशेखर, धनाराम, मनोहर सिंह, रतन लाल बैरवाल, मूलचंद डेवाल, हरि राम, सुमन धवल , रामकिशोर प्रजापत, संगीता शर्मा, लक्ष्मण राम, दीनाराम परासरिया, ओमप्रकाश प्रजापत, अमराराम, जयसिंह राठौड़ ने खुशी जताते हुए स्वागत किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.