Left The Job Of Good Package In Kota, Also Selected For The Post Of Revenue Inspector: Said It Was A Dream To Become RAS
RAS 2018 नागौर के संजय की 423वीं रैंक:कोटा में लाखों का पैकेज की जॉब छोड़ी, रेवेन्यू इंस्पेक्टर के पद भी सलेक्शन हुआ, बोले- RAS बनना ही था सपना
नागौर2 वर्ष पहले
कॉपी लिंक
संजय बुगालिया।
नागौर जिले में अलतवा गांव के रहने वाले संजय बुगालिया ने RAS 2018 में 423वीं रैंक प्राप्त की है। संजय ने बीटेक NIT किया हुआ है और RAS में उन्हें पहले प्रयास में ही ये सफलता मिली है। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया कि उनके पेपर अच्छे हुए थे और उन्हें अपने सलेक्शन को लेकर पूरा भरोसा था।
संजय ने बताया कि इससे पहले उन्हें कोटा में एक बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट में बढ़िया पैकेज में जॉब भी मिली थी पर उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया। क्योंकि उनका सपना था कि वे RAS अधिकारी बनना चाहते थे। इसके बाद गांव आकर उन्होंने तैयारी शुरू कर दी। RAS में चयनित होने से पहले उनका राजस्व निरीक्षक के पद पर भी सलेक्शन हुआ था और उन्होंने नौकरी की। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाइयों भंवरलाल व चरणसिंह बुगालिया ने उनका हमेशा साथ दिया।