पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने प्रान्त 3233 ई 2 द्वारा निर्धारित यातायात सुरक्षा कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिस के सानिध्य में आमजन को सड़क सुरक्षा एवं नए मोटर वाहन अधिनियम की जानकारी से संबंधित पंपलेट वितरित किये। यातायात प्रभारी दयानंद के सानिध्य में क्लब अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, संरक्षक लॉयन पवन जैन, लॉयन सुशील काबरा, लॉयन प्रहलाद रांकावत, लॉयन मुन्नालाल रामचन्द्रका, लॉयन सुरेश सिखवाल, लॉयन जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, लॉयन रचित नंदवाना, हैड कांस्टेबल मदनलाल मंडीवाल, बलवीर सिंह, महावीर प्रसाद, कमल किशोर, जहांगीर खां, श्रवणराम, संतरादेवी ने शहर के लॉयन्स सर्किल, बस स्टैंड एवं अहिंसा सर्किल पर आमजन को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया।
एएसआई दयानंद ने लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जागरूकता के कार्य समय समय पर लगातार होने चाहिए जिससे लोग यातायात नियमों की पालना करने के प्रति सजग रहें। लॉयन राम काबरा ने बताया लॉयन्स क्लब इस प्रकार के जागरूकता कार्यों के माध्यम से समाज को यह संदेश देना चाहता है कि जीवन ईश्वर का दिया हुआ एक अनमोल उपहार है इसे सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए यातायात सुरक्षा नियमों की पालना करनी चाहिए।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.