राजकीय जिला स्टेडियम नागौर में लोगों के लिए 30 लाख रुपए की लागत से करीब डेढ़ किमी लंबा वॉक वे बनेगा। जिला स्टेडियम के जिम सेंटर में करीब 10 लाख रुपए की लागत से एक्सरसाइज के अप्रेंटस ग्लास सहित लगाए जाएंगे। इसके अलावा स्टेडियम परिसर में बैठक व्यवस्था के लिए टिन शेड और बहुउद्धेश्यीय इंडोर हॉल का निर्माण भी करवाया जाएगा। ये सभी निर्णय जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्टेडियम विकास समिति की बैठक में लिए गए और इन सभी प्रस्तावों को पास किया गया।
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने बैठक में निर्देश दिए कि राजकीय जिला स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विस्तार और ढांचागत विकास को लेकर भामाशाहों व दानदाताओं को आर्थिक सहयोग के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। जिला स्टेडियम में जिम एंड फिटनेस सेंटर का भवन बन चुका है, जिसमें अब 10 लाख रुपए की लागत से एक्सरसाइज के अप्रेंटस ग्लास सहित लगाए जाएंगे। यहां पर एक्सरसाइज करने के लिए आने वाले महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग टाइमिंग की व्यवस्था होगी और इसके संचालन के लिए पे एंड यूज की व्यवस्था लागू की जाएगी। यहां पर पुरुष एवं महिला कोच की भी सुविधा दी जाएगी।
जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि जिला स्टेडियम में चारदीवारी के पास करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे वॉक वे का निर्माण PWD विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जिला स्टेडियम विकास समिति द्वारा 10 लाख रुपए की अग्रिम राशि का चेक PWD विभाग को जमा करवाया जा चुका है। वॉक वे का पूरा निर्माण भामाशाहों व दानदाताओं द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग से करवाया जा रहा है।
कलेक्टर सोनी ने निर्देश दिए कि यहां तीरंदाजी, टेबल टेनिस खेल की सुविधा को बढ़ाया जाए ताकि इच्छुक खिलाड़ी इसका लाभ ले सकें। उन्होंने ASP राजेश मीणा को निर्देश दिए कि जिला स्टेडियम परिसर में सुबह व शाम को घूमने के लिए आने वाली महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए जाए। इसके अलावा उन्होंने बैठक में मौजूद समिति सदस्यों को निर्देश दिए कि ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के आयोजन की पूरी तैयारी कर लें। इस दौरान बैठक में ADM मोहनलाल खटनावलिया, जिला परिषद CEO हीरालाल मीणा, ASP राजेश मीणा, SDM सुनील पंवार व जिला ट्रेज़री ऑफिसर हरिराम राहड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.