नागौर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जिला परिवहन विभाग में जागरूकता प्रदर्शनी शुरू हुई। जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया विश्नोई ने इसकी शुरुआत की। इस अवसर पर परिवहन निरीक्षक असगर अली, कुंभाराम और राजेंद्र सहित परिवहन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया विश्नोई ने कार्मिकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। विश्नोई ने बताया कि जिले भर में प्रशासन, पुलिस व परिवहन विभाग की देखरेख में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी में बैनर चित्रों के जरिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने का महत्व, यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले नुकसान, सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले मददगारों के लिए राज्य सरकार की गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी दी गई।
राज्य सरकार की महत्वपूर्ण चिरंजीवी, दुर्घटना बीमा योजना, ओवरलोड आदि से होने वाले नुकसान आदि के बारे में बताया। जिला परिवहन अधिकारी सुप्रिया विश्नोई ने सभी को सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद करने, दुर्घटना की अवस्था में चिरंजीवी योजना का लाभ लेने के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि ड्राइव करने वाले को व्हीकल उसी स्पीड में चलाना चाहिए जिसमें वह गति को काबू कर सके।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.