कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खिजरपुरा के विद्यालय क्रमोन्नत व कक्षा-कक्षों का निर्माण व हाई मास्क लाइट का लोकार्पण समारोह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खिजरपुरा में रखा गया। शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा क्रमोन्नत व कक्षा-कक्षों का निमार्ण व हाई मास्क लाईट का लोकार्पण समारोह का आयोजन गुरुवार दोपहर को किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चेतन डूडी ने सभी ग्रामीणों का आभार जताया। इस दाैरान मुंशी खान खुनखुना सरपंच, कल्याण सिंह राठोड़, तिलोकचंद, हाजी इलमु खान,उमरदीन खान, हाजी लुकमान खान, ख़लील अहमद, इकबाल खान, अलाउद्दीन खान, मोहम्मद अली, मास्टर मुनिर अहमद, शेर मोहम्मद, मुफ़्ती ख़ालिद अय्यूब, माैलाना इमरान बरकाती, हाफिज अशरफ़,नायब तहसीलदार मूलचंद उज्ज्वल, हाजी अब्दुल्ला मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.