नागौर में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान अचानक ढह गया। इस हादसे में 5 मजदूर मलबे में ढह गए। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 मजदूर को डीडवाना के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
घटना डीडवाना क्षेत्र के मावा गांव की है। मावा गांव निवासी नजीर खान के मकान के पुराने मकान के ऊपर दूसरी मंजिल का निर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान बुधवार सुबह अचानक मकान की पट्टियां टूट गई और मकान भर-भरा कर ढह गया। इस कारण काम में जुटे 5 मजदूर मलबे में दब गए। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने सभी को बाहर निकाला। तब तक मावा निवासी मजदूर रवि(25) की मौत हो गई।
इस हादसे में मजदूर मुंशी खान(45), आलम शेर खान(18), महफूज खान(40) और श्रवण नायक(22) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें निजी वाहनों से डीडवाना के बांगड़ राजकीय हॉस्पिटल पहुंचाया गया। सूचना मिलने के बाद मौलासर पुलिस और पटवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना कर हादसे की पूरी जानकारी ली। एक बार के लिए परिजनों ने रवि का शव लेने से मना कर दिया था। समझाइश के बाद शव परिजनों को सौंपा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.