शहर के राजकीय उपजिला चिकित्सालय के सामने मुख्य मार्ग के बीच सब्जी व अन्य हाथ ठेले लगने से आमजन, मरीजों व एम्बुलेंस चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चिकित्सालय के सामने वाली रोड पर गाड़ी जाने जितना भी रास्ता नहीं छोड़ते है। मुख्य मार्ग पर इस तरह हाथ ठेले लगाने पर पालिका की ओर से कभी भी इन्हें हटाया नहीं जाता है। पालिका केवल अपना दस रुपए चार्ज लेकर इतिश्री कर लेती है। चिकित्सालय के सामने संचालित लैब संचालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लैब संचालक ने अधिशाषी अधिकारी के नाम ज्ञापन देकर चिकित्सालय के सामने वाली रोड पर लगने वाले हाथ ठेलों को हटवाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि चिकित्सालय से काफी लोग जांच करवाने के लिए आते है लेकिन मार्ग पर हाथ ठेलों का अतिक्रमण होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। सोनोग्राफी के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए यह काफी घातक है। सब्जी के ठेलों पर आवारा पशु मुंह मारते रहते है तथा उनका जमावड़ा लगा रहता है। इसके साथ ही चिकित्सालय के सामने बैंक की ओर से एटीएम लगाया हुआ है जिसके सामने अवैध रुप से हाथ ठेले लगाने एटीएम दिखाई तक नहीं देता है। मरीजों व उनके परिजनों को रुपए की आवश्यकता होने पर सुविधा होने के बावजूद परेशान होना पड़ता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.