जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस जीप को स्कॉर्पियो से मारी थी टक्कर, पहले एक गिरफ्तार, 2 ने किया सरेंडर

नागौर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नागौर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से पुलिस जीप को स्कॉर्पियो से टक्कर मारने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रोल पुलिस ने बताया कि 10 अगस्त को हैड कॉन्स्टेबल प्रकाशराम सरकारी जीप में थाना इलाके में रात को गश्त कर रहा था।

इस दौरान टोल प्लाजा के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी जिसके शीशे पर काली फिल्म लगी हुई थी। जिसमें चार लोग सवार थे, स्कॉर्पियो को संदिग्ध मानने पर रोकने का प्रकाशराम ने इशारा किया, लेकिन गाड़ी चालक सुरेंद्र ने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी और जान से मारने की नीयत से पुलिस जीप को सामने से टक्कर मार दी।

जिससे जीप क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं हैड कॉन्स्टेबल प्रकाशराम और जीप चालक गरीबराम चोटिल हो गए। इसके बाद स्कॉर्पियो चालक सुरेंद्र स्पीड से गाड़ी को रोल की तरफ भगा ले गया और मौके से फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने पहले आरोपी लोकेश को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं आरोपी सुरेंद्र और मदनगोपाल ने भी सरेंडर कर दिया था। मामले में पुलिस ने अब सुरेंद्र पुत्र जगदेवदास को गिरफ्तार किया है।