जिलेभर का जाप्ता शामिल रहा दोनों रेड में:नकली शराब के 2 कारखानों पर दबिश, स्प्रिट और दो लाख से अधिक ढक्कन और पैकिंग मशीनें जब्त

नागौर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
आबकारी विभाग की कार्रवाई । - Dainik Bhaskar
आबकारी विभाग की कार्रवाई ।

जिले के परबतसर इलाके में संचालित नकली शराब की दो फैक्ट्रियों पर आबकारी विभाग की मंगलवार अल सुबह रेड हुई, जहां से आबकारी विभाग के दलों ने भारी मात्रा में स्प्रीट, नकली ढक्कन, पैकिंग मशीन तथा खाली बोतलें व भरी हुई शराब की बोतलें जब्त की हैं। जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि पहली कार्रवाई उचेरिया में तथा दूसरी कार्रवाई कालवा में की गई है। उचेरिया में सुबह साढ़े पांच बजे रेड हुई, जहां सरकारी भूमि पर खुले में शराब का कारखाना संचालित किया जा रहा था।

यह स्थान गांव के पास ही है। मौके से 190 लीटर स्प्रीट, खाली बोतल तथा ढक्कन के अलाव शराब पैकिंग मशीन भी जब्त हुई है। वहीं दूसरी कार्रवाई कालवा में कई। कलावा में विक्रम सिंह पुत्र उम्मेद सिंह के घर में नकली शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। यहां मौके से 200 लीटर से अधिक स्प्रीट, डेढ़-दो लाख ढक्कन, दो शराब पैकिंग मशीन, 25 हजार लेबल, 8-10 बारदान के कट्टे सहित मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है।

जांच के बाद खुलेंगे राज
आबकारी अधिकारी ने बताया कि रेड में जिलेभर का जाप्ता तैनात रहा। आरोपी चोरी छिपे लंबे समय से नकली शराब बनाने एवं एवं सप्लाई का कारोबार करते आ रहे हैं। इनकी मुखबिर से मिली इत्तला के बाद पहले पूरी रैकी करवाई गई। इसके ठीक बाद दबिश दी गई। उन्होंने बताया कि आरोपी स्थानीय स्तर पर तो शराब की सप्लाई करते ही हैं। इसके अलाव गुजरात तक भी आरोपी नकली शराब पहुंचाने का खेल करते हैं। अब वारदात में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और हकीकत सामने आएगी।

खबरें और भी हैं...