जिले की पांचौड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक ड्रग्स तस्कर काे गिरफ्तार किया है। पांचौड़ी SHO दिलीप सहल के नेतृत्व में टीम ने गश्त के दौरान साटिका तिराहा सरहद पांचौड़ी से दुर्गाराम पुत्र भगाराम जागूं (उम्र 25 साल) निवासी भोजास को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ MDMA 37 ग्राम व एक क्वीड कार भी जब्त की है।
SHO सहल ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए रात्रिकालीन गश्त के दौरान साटिका तिराहा से आरोपी दुर्गाराम की जांच की गई तो उसके पास एमडीएम पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया है। साथ ही आरोपी से अवैध मादक पदार्थ एमडीएम खरीदने और बेचने वालों का अनुसंधान भी शुरू कर दिया है। मामले में कई तस्कर पुलिस के हाथ लगने की संभावना है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में कांस्टेबल जेठाराम, पुरखाराम, मनोज सारण व बंशीलाल चालक शामिल रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.