नागौर की आबकारी टीम की ओर से तोषिणा और गावड़ी गांव में दबिश दी गई। इस दौरान होटल मान मनवार और सुरेंद्र सिंह पुत्र नरपत सिंह राजपूत के घर से 100 लीटर स्प्रिट और 5 हजार नकली ढक्कन सहित काफी मात्रा में खाली बारदान जब्त किए गए।
आबकारी टीम ने एक अभियुक्त सुनील सिंह पुत्र राजू सिंह को भी मौके से गिरफ्तार किया। आबकारी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तोषिणा और गावड़ी गांव में बड़ी कंपनियों की निर्मित शराब के नाम पर नकली शराब बनाई जा रही है।
वहां पर पैकिंग का भी काम होता है। आबकारी टीम ने जिले भर से कार्मिकों की अलग अलग टीम बनाई। तस्दीक करवाई, इसके बाद एक साथ तोषिणा और गावड़ी गांव में दबिश देने पहुंचे। वहां से मौके पर 100 लीटर स्प्रिट और पांच हजार विदेशी शराब के ढक्कन मिले।
एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई में आबकारी टीम में जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा, सहायक अधिकारी कुलभूषण मिश्रा, आबकारी निरीक्षक बाबूलाल जलवानिया, ज्ञान सिंह, मनरूप चौधरी, सुभाष गोदारा सहित अन्य शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.