6 दिन पहले नागौर के मेड़ता में शिक्षक के घर से 16 तोला सोने और डेढ़ किलो चांदी के गहने चुराने के मामले का खुलासा हो गया है। चोरी शिक्षक की नाबालिग बेटी व उसके प्रेमी ने ही की थी। इस मामले में पुलिस ने बेटी को दस्तयाब कर लिया है। वहीं उसके प्रेमी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। विकास के उसके कब्जे से 16 तोला सोने व डेढ़ किलो चांदी के जेवरात व नकदी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में जानकारी मिली कि चोरी के लिए नाबालिग बेटी ने ही अपने प्रेमी विकास को उदयपुर से बुलाया था।
दरअसल 14 मई को मेड़ता में रहने वाले पादूकलां के सरकारी स्कूल में शिक्षक बलदेवराम जयपाल अपने किसी मित्र के निधन पर अन्य परिचितों के साथ सांत्वना देने चावंडिया गए थे। घर में पत्नी और बेटी थी। बेटी और पत्नी शाम को खाना खाने के बाद टहलने के लिए कुछ देर घर से बाहर निकले थे और बेटा मोहल्ले में ही दोस्तों के साथ खेलने निकल गया था। इस दौरान चोर उनके घर में घुसा और उसने कमरे की दराज सहित फर्नीचर में रखे करीब 11 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 14 हजार 500 रुपए की नकदी चुरा ली। इस मामले में 15 मई को मेड़ता थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। जिसका 5 दिन बाद पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
पुलिस को परिवार पर ही शक था
इस चोरी के बाद शुरू से ही पुलिस को परिवार पर ही शक था। इसके चलते पुलिस ने आस-पड़ोस के CCTV फुटेज खंगालने के साथ साथ कुछ नंबरों की सीडीआर निकलवाई। सीडीआर में साफ़ हो गया कि मामला प्रेम-प्रसंग में चोरी करवाने का है। पता चला कि शिक्षक की बेटी ने ही अपने प्रेमी विकास उर्फ विक्की पुत्र पप्पूराम मेघवाल (19) निवासी बोरुंदा को उदयपुर से बुलवाया। मौका पाकर उसने सभी गहने और नकदी विकास को दे दी और वहां से भगा दिया। वहीं घर के कमरे में सामान बिखेर दिया। ताकि सभी इसे चोरी ही समझें। इसके बाद मां को साथ लेकर घर से बाहर टहलने निकल गई। भाई भी बाहर खेलने चला गया था।
शिक्षक कमरे में गया तो चोरी का पता चला
शिक्षक बलदेवराम ने बताया कि 15 मई की सुबह मोहल्ले में एक चावल बेचने वाला आया था। उससे उन्होंने चावल खरीदे और रुपए लेने के लिए कमरे में गए तो वहां के हालात देखकर दंग रह गए। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। फर्नीचर और दराज में जहां सोने-चांदी के जेवर और नकदी रखी हुई थी उन सब के लॉक खुले हुए थे। तब उसने मेड़ता थाने में मामला दर्ज कराया।
मेड़ता सिटी SHO राजवीर सिंह ने बताया कि मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षक की नाबालिग बेटी को पकड़ लिया गया है। वहीं उसके प्रेमी विकास मेघवाल को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है। चोरी हुआ माल भी बरामद कर लिया गया है।
चोरों के हौंसले बुलंद:मेड़ता शहर में चोरी की बड़ी वारदात, शिक्षक के घर 8 लाख के गहने और नगदी चोरी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.