शारदा बालिका निकेतन की ओर से संचालित शिशु वाटिका में गुरुवार को देव दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत शहर में स्थित महावीर गौशाला में शिशु वाटिका के कक्षा अरुण और उदय के छोटे-छोटे विद्यार्थियों को गोशाला में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में देव पूजा व गोशाला का भ्रमण करवाया। शिशु वाटिका प्रधानाचार्य मोना व्यास ने बताया कि कक्षा उदय के विद्यार्थी मिताक्ष नारायण शर्मा का 5वां जन्मदिन भारतीय पद्धति के अनुसार गौशाला में मनाया। विद्यालय की छात्राओं ने देश भक्ति गीत, सरस्वती वंदना तथा मंगल कामना गीत प्रस्तुत किया। छात्र मिताक्ष शर्मा व अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पर्यावरण गतिविधि के संयोजक शिवनाथ सिद्ध ने कहा कि भारतीय पद्धति के साथ जन्मदिन मना कर हम पर्यावरण व गौ सेवा को महत्व देकर भारतीय संस्कृति व सभ्यता को उच्च स्थान दिला सकते हैं। इस अवसर पर छात्र मिताक्ष के अभिभावक, गौशाला संचालक बलदेव सिंह सांखला, अभिभावक मनीष शर्मा, पूर्व छात्र जितेंद्र शर्मा, पवन पंचारिया, महेंद्र सिंह राठौड़, मेघराज राव, आचार्य कैलाश गोदारा, पूजा डूकिया, संगीता आचार्य, उषा खिलेरी, लिखमाराम आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों को गोशाला का भ्रमण अभी करवाया गया। इस अवसर पर बच्चों को गौशाला में अनेक प्रकार की जानकारी दी गई। इस अवसर पर संचालक टीम सहित कर्मचारियों ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। इस दौरान अनेक बच्चे और कर्मचारी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.