भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अणुव्रत अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के अध्यक्ष संजय जैन के मुताबिक डॉ. मनमोहन सिंह को व्यक्तिगत जीवन में सादगी, नैतिक और मानवीय मूल्यों के उत्थान में उनके रचनात्मक योगदान के लिए ये अवार्ड दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अणुव्रत आंदोलन की शुरूआत भारत की आजादी के बाद आचार्य तुलसी ने इस मकसद से की थी कि देश के नागरिक संयम और अहिंसा को जीवन में अपनाएं। साथ ही साथ असली आजादी का अनुभव कर सकें। फिलहाल आचार्य श्री महाश्रण इस आंदोलन का आध्यात्मिक नेतृत्व कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अब तक अलग-अलग क्षेत्रों के 26 लोगों को अणुव्रत पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इनमें दो बार देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे गुलजारी लाल नंदा, डॉ. आत्माराम, जैनेन्द्र कुमार, शिवाजी भावे, लालकृष्ण आडवाणी, शिवराज पाटिल और टीएन शेषन शामिल हैं। संजय जैन ने बताया कि अणुव्रत विश्व भारती (अणुविभा) अणुव्रत आंदोलन की एक प्रतिनिधि संस्था है जो अहिंसा, शांति, सांप्रदायिक सौहार्द, मानवीय एकता, नशा मुक्ति, पर्यावरण जैसे मुद्दों पर लगातार काम करती है। पिछले सात दशकों से यह आंदोलन देश-विदेश में लगातार एक्टिव रहा है। अणुविभा संयुक्त राष्ट्र संघ के सिविल सोसायटी विंग से सम्बद्ध एक वैश्विक संगठन है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.