VDO प्री-परीक्षा की तैयारी के लिए दैनिक भास्कर एप पर आज कंप्यूटर सब्जेक्ट का मॉडल टेस्ट पेपर पब्लिश किया जा रहा है। पेपर में हर सवाल के साथ उसकी ANSWER KEY भी दी जा रही है। दैनिक भास्कर एप पर पाठशाला क्लासेज के सहयोग से यह सीरीज तैयार करवाई गई है। सिलेक्टेड प्रश्नों के मॉडल पेपर की यह सीरीज कैंडिडेट्स की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। इससे परीक्षा में प्रश्न पूछने के पैटर्न और सिलेबस के आधार पर बनने वाले प्रश्नों का पता चलेगा।
COMPUTER SCIENCE सब्जेक्ट के एग्जाम पेपर में बेसिक फंडामेंटल, मेमोरी, इंटरनेट टर्मिनोलॉजी, इनपुट-आउटपुट डिवाइस, मल्टीमीडिया, CPU, कम्प्यूटर के प्रकार, जनरेशन, सिस्टम सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशंस, ऑपरेटिंग सिस्टम, प्रोग्रामिंग भाषाएं, MS OFFICE, वर्ड, पावर पॉइंट, एक्सल, कमांड, कम्प्यूटर की हिस्ट्री, कम्प्यूटर क्रांति, कम्प्यूटर के कार्य, आधुनिक कम्प्यूटर की खोज जैसे सवाल महत्वपूर्ण हैं।
COMPUTER MODEL TEST PAPER
जल्द शुरू हो रही है मेगा टेस्ट सीरीज
VDO परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी कैंडिडेट्स को सूचित करते हैं कि दैनिक भास्कर एप पर जल्द ही मॉडल पेपर की मेगा टेस्ट सीरीज भी शुरू होने जा रही है। जिसमें एग्जाम पैटर्न पर सभी सब्जेक्ट्स के कम्प्लीट मॉक पेपर रोजाना पब्लिश किए जाएंगे। इस परीक्षा की तैयारी के लिए यह सीरीज काफी सहायक होगी। इसलिए आप सभी दैनिक भास्कर एप से जुड़े रहें और रोजाना अपडेट रहें।
अपने सवाल हमें ऐसे भेजें
VDO भर्ती को लेकर अगर आपके भी कोई सवाल हैं, तो उसे हमें भेजें। आपके कॉमन सवालों को हमारी टीम कलेक्ट करेगी, जिनके जवाब सब्जेक्ट के एक्सपर्ट देंगे। अगले 30 दिन हमारे मोबाइल ऐप से जुड़कर करें परीक्षा की तैयारी। यहां क्लिक कर भेजें अपने सवाल...
यह भी पढ़ें :
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.