नेशनल मेडिकल कमीशन ने राजस्थान में MBBS की सीटों में बढ़ोतरी करते हुए 230 सीटें बढ़ा दी है। हालांकि, पिछले साल 650 सीटें बढ़ाई गई थी। इस बार प्रदेश को 420 सीटें कम मिली है। लेकिन, इस बार चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के गृह जिलों में भी सीटें बढ़ाई गई है। इस साल सीकर, अजमेर व उदयपुर में 50-50 तथा बाड़मेर में 30 सीटों की वृद्धि को स्वीकृति दी गई है। इस तरह पिछले दो सालों में प्रदेश में MBBS की 880 सीटें बढ़ी है।
सीकर में इस साल शुरु होगा मेडिकल कॉलेज, यहां अब MBBS की 100 सीटें होंगी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि प्रदेश के सीकर के श्रीकल्याण राजकीय मेडिकल काॅलेज को सत्र 2020-21 में प्रारम्भ किया जाएगा। इस काॅलेज में MBBS की कुल 100 सीटें स्वीकृत की गई है। इसके अलावा अजमेर व उदयपुर में MBBS की 50-50 तथा बाड़मेर में एमबीबीएस की 30 सीटों की वृद्धि करने की स्वीकृति मिलना प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए एक सुखद खबर है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया की 2018 में प्रदेश में MBBS की कुल 1950 सीटें थी, जो बढ़कर अब 2830 हो गई है। इन स्वीकृतियों से प्रदेश में MBBS की कुल सीटों में 230 सीटों की वृद्धि हुई है। पिछले साल कुल 650 सीटों की वृद्धि हुई थी। इस प्रकार दो सालों में प्रदेश में MBBS की 880 सीटों की वृद्धि हुई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.