राजस्थान में 24 जुलाई को REET LEVEL-2 (फोर्थ शिफ्ट-4th Shift) की सबसे सटीक ‘ANSWER KEY’ दैनिक भास्कर ऐप पर आज पब्लिश की जा रही है। इससे पहले 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में हुई लेवल-1 परीक्षा, 23 जुलाई को दूसरी शिफ्ट में हुई लेवल-2 परीक्षा, 24 जुलाई को तीसरी शिफ्ट में हुई लेवल-2 परीक्षा की ANSWER KEY पब्लिश की जा चुकी है।
REET कैंडिडेट्स के लिए ‘कोचिंग वाले ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म’ (Coaching wale e-learning platform) के CEO विश्वविजय सिंह ने सब्जेक्ट एक्सपर्ट के जरिए यह ‘उत्तर कुंजी’ तैयार करवाई है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से उपलब्ध करवाई गई ‘A’ SERIES के प्रश्न पत्र की यह ‘ ANSWER KEY ‘ अलग-अलग सब्जेक्ट एक्सपर्ट ने तैयार की है। आप सभी कैंडिडेट्स की मदद के लिए ‘A’ SERIES LEVEL-2 का चौथी शिफ्ट का प्रश्न पत्र भी साथ में दिया जा रहा है। ताकि आप सही उत्तर का मिलान कर सकें। आपके पेपर की जो भी सीरीज हो जैसे- A, B, C, D वह माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट में REET-2022 सेक्शन पर जाकर डाउनलोड की जा सकती है। अलग-अलग सीरीज में प्रश्नों के नम्बर अलग हो सकते हैं। इसलिए प्रश्नों को पढ़कर ‘A-SERIES ‘ के इस प्रश्न पत्र और इसकी ‘ANSWER KEY’ से सही उत्तर चेक किए जा सकते हैं।
लेवल-2 शिफ्ट-4 ANSWER KEY में इन विषयों के प्रश्नों के उत्तर/सही ऑप्शन शामिल
REET लेवल-2 परीक्षा में बाल विकास और शिक्षण विधियां, हिन्दी भाषा-I, संस्कृत भाषा-II, इंग्लिश लैंग्वेज-II, सामाजिक अध्ययन (SST), गणित और विज्ञान (MATHS AND SCIENCE) इन सभी प्रमुख सब्जेक्ट्स और भाषाओं की ANSWER KEYS दी गई हैं। नीचे इनकी प्रश्न संख्या और उत्तर की जानकारी दी जा रही है।
REET-2022/LEVEL-2 EXAM/24JULY/FOURTH SHIFT/QUESTION PAPER/ ‘A’ SERIES
REET-2022/LEVEL-2 EXAM/24JULY/FOURTH SHIFT/ANSWER KEY/ ‘A’ SERIES
NOTE- दैनिक भास्कर ऐप पर REET-2022 परीक्षा के 23 जुलाई को पहली शिफ्ट में हुए लेवल-1, दूसरी शिफ्ट में हुए लेवल-2, 24 जुलाई को तीसरी शिफ्ट में हुए लेवल-3 परीक्षा की ANSWER KEY पब्लिश की जा चुकी है। जिन्हें आप इसी ऐप पर नीचे दिए गए LINK को CLICK करके देख सकते हैं। सभी कैंडिडेट्स ऐप से जुड़े रहकर अपडेट रहें। अपने साथी रीट अभ्यर्थियों को भी सूचित करें। आगे हम बोर्ड की ओर से जारी ऑफिशियल आंसर-की और रिजल्ट से जुड़ी ख़बरें भी लगातार दिखाते रहेंगे। अन्य कम्पीटीशन एग्जाम की तैयारियों के लिए भी यह ऐप आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।
REET लेवल-2 की 'ANSWER KEY' : देखिए तीसरे शिफ्ट के पेपर का सॉल्यूशन
REET-2022, 10-15 मार्क्स कम रह सकती है कटऑफ:एक्सपर्ट बोले- 130 का आंकड़ा नहीं छू पाएंगे टॉपर
REET लेवल-2: SST, MATHS, SCIENCE की 'ANSWER KEY':भास्कर ऐप पर देखें- एग्जाम का सॉल्यूशन
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.