तालिबानी मर्डर पर कांग्रेस के दो नेता भिड़े:आचार्य प्रमोद ने कहा- राजस्थान में सरकार का इकबाल खत्म, जयराम बोले- लक्ष्मणरेखा पार न करें

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

उदयपुर में कन्हैयालाल के तालिबानी मर्डर के बाद देश-प्रदेश की सियासत गर्माई हुई है। इस मुद्दे पर कांग्रेस के दो नेताओं के बीच ही लड़ाई छिड़ गई है। कांग्रेस कम्युनिकेशन सेल के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश और कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम के बीच ट्विटर पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। विवाद की शुरुआत प्रमोद कृष्णम के राजस्थान सरकार पर हमला करने से हुई। उन्होंने उदयपुर मर्डर को लेकर राजस्थान सरकार पर हमला बोला तो जयराम रमेश ने लक्ष्मण रेखा नहीं लांघने की नसीहत दी।

प्रमोद कृष्णम ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा- धमकी मिलने के बावजूद कन्हैया को सुरक्षा उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई? कातिलों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी बराबर का दोषी है। SSP DIG के खिलाफ अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई? क्या राजस्थान में सरकार का इकबाल बिलकुल खत्म हो गया है?

जयराम रमेश ने जवाबी ट्वीट किया- दूसरी बार लक्ष्मण रेखा पार करने से पहले एक बार तो सोचना चाहिए था। आदरणीय प्रमोद त्यागी जी। जो आपने लिखा है, वो वैसे भी तथ्यों से बहुत परे है।

सच बोलने वालों को यहां सूली पर चढ़ाया जाता है
प्रमोद कृष्णम ने जयराम रमेश पर पलटवार करते हुए कई ट्वीट किए। आचार्य प्रमोद ने लिखा- बेरहमी और बर्बरता से कत्ल किए गए कन्हैया के लिए आवाज उठाना राष्ट्र धर्म है प्रभु। और राष्ट्र धर्म का निर्वहन करने से किसी को रोकने की चेष्टा राष्ट्र द्रोह कहलाता है। सत्य बोलने वालों को यहां सूली पर चढ़ाया जाता है।

मैं एक हिंदू धर्माचार्य, इसलिए ये मेरा अपमान कर रहे
प्रमोद कृष्णम ने जयराम रमेश पर निशाना साधते हुए आगे लिखा- ये नास्तिक लोग हैं। ये धर्म का मर्म क्या जानें। तुम दुखी मत हो। ये दंड के नहीं, दया के पात्र हैं। मेरे भाग्य की विडम्बना यही है। भाजपा इसलिए अपमानित करती है कि मैं कांग्रेसी हूं और ये महाशय मेरा अपमान इसलिए कर रहे हैं कि मैं एक हिंदू धर्माचार्य हूं।

पायलट को सत्ता सौंपने की पैरवी की थी
आचार्य प्रमाेद पहले भी गहलोत पर निशाना साधते रहे हैं। इससे पहले प्रमाेद कृष्णम सचिन पायलट को सीएम बनाने की पैरवी करते हुए अशोक गहलोत को निशाने पर लेते रहे हैं। इसी सप्ताह उन्होंने पायलट को सीएम बनाने और गहलोत को केंद्र में सक्रिय होने की सलाह दी थी। महाराष्ट्र मामले में आचार्य की बयानबाजी पर जयराम रमेश ने पहले भी कहा था कि वे कांग्रेस के अधिकृत प्रवक्ता नहीं हैं। अब दोनों नेताओं के बीच राजस्थान सीएम को लेकर तल्खी बढ़ी है।

अमेरिका की FBI की तरह पावरफुल NIA:आतंकवाद से जुड़े मामले डील करती है, 93% सक्सेस रेट, इसलिए दी कन्हैयालाल केस की जांच

कन्हैया के हत्यारे आतंकी, स्लीपर सेल बना रहे थे:मर्डर का हथियार गौस ने बनाया; रियाज की शादी आतंकियों ने कराई