बॉलीवुड को बदनाम करने वाले एमडी ड्रग्स के बारे में आपने सुना होगा। ये वो नशा है जिसका असर बॉडी में 48 घंटे रहता है और लाखों लोग इसके शिकार हैं, लेकिन इन दिनों लोग हॉलीवुड-बॉलीवुड के परोसे नए ड्रग्स का शिकार हो रहे हैं।
ये है OTT (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म्स पर वेबसीरीज देखने का नशा। इस लत को 'बिंज वॉचिंग' भी कहते हैं। इसमें एक बार कोई वेबसीरीज देखना शुरू करता है तो जब तक क्लाइमेक्स न आ जाए, स्क्रीन से नजरें नहीं हटती।
इसका नुकसान?
जयपुर में एक 3 महीने की बच्ची 8 घंटे बुखार में तड़पती रही, लेकिन ओटीटी पर वेबसीरीज देखने में बिजी मां को इसका अहसास तक नहीं हुआ। सही वक्त पर पिता नहीं पहुंचता तो हाई फीवर से मासूम की मौत तक हो सकती थी।
भास्कर ने इस नए 'ड्रग्स' की पड़ताल की तो और भी चौंकाने वाली बातें सामने आईं। साइकाएट्रिस्ट और साइकोलॉजिस्ट ने माना कि एक बार में 8 घंटे की वेबसीरीज देखना ड्रग्स एडिक्शन की तरह है। उनके पास रोज 4 से 5 ऐसे मामले आ रहे हैं, जिसमें यूजर की पर्सनैलिटी तक चेंज हो रही है।
भास्कर रिपोर्टर ने लगातार 3 दिन तक जाने-माने साइकाएट्रिस्ट के केबिन में बैठकर ऐसे केसेज को नोट किया।
ये भी पढ़ें-
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.