राजस्थान के पूर्व स्वास्थ्य और सूचना जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा के मंत्री पद से हटते ही उनके कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज बोरे में भरे जा रहे हैं। सचिवालय की मेन बिल्डिंग में उनके ऑफिस से कई बोरे ऐसे दस्तावेज निकले हैं। नए मंत्रियों की नियुक्ति के बाद पिछले दो दिन से गोपनीय दस्तावेज निकाले जा रहे हैं। मंगलवार को भी मंत्री के ऑफिस रूम और अटैच स्पेशल असिस्टेंट रूम से एक कर्मचारी गोपनीय कागजों और फाइलों को फाड़-फाड़कर बोरों में भरता रहा। इसके बाद बोरों की सिलाई की और ले गया।
बोरों का मुंह सीलकर कर्मचारी ले गया डॉक्युमेंट्स
डॉक्युमेंट्स को बोरों में भरने वाले कर्मचारी ने अपना नाम नहीं बताया। उसने इतना ही कहा कि सारे दस्तावेज पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा के पास जा रहे हैं। इसके लिए विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है।
सरकार बदलने पर नजर आते हैं ऐसे नजारे
आमतौर पर इस तरह के नजारे सरकार बदलने पर देखने को मिलते हैं। पूर्व मंत्रियों का स्टाफ पुराने दस्तावेज फाड़कर बोरों में भरकर नष्ट करता है। सचिवालय में यह नजारा हर विधानसभा चुनाव के बाद नए मंत्रिमंडल की शपथ के ठीक बाद दिखाई पड़ता है। अबकी बार गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद ही डॉ. रघु शर्मा के ऑफिस के बाहर ऐसा नजारा देखने को मिल गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.