विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में शनिवार का दिन बेहद खास रहा। इस दिन तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम योगा इंटर कॉलेज प्रतियोगिता, ऑर्गन डोनेशन और संविधान दिवस पर खास सेमिनार का आयोजन किया गया। पहले कार्यक्रम में योगा इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न कॉलेजों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में 18 से 25 आयु वर्ग के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय फिजिकल एजुकेशन से सीनियर प्रोफेसर अनिता डंगवाल और नेचुरोपैथी सेंटर एवं आयुष ट्रेड विजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुलभूषण बैराठी रहें। कार्यकम में योगा एक्सपर्ट डॉ श्वेता त्रिपाठी ने सभी आसनों की महत्वता और उसके लाभ बताए।
प्रतियोगिता में छात्रा श्रेणी में प्रथम बियानी गर्ल्स कॉलेज की रानू, द्वितीय पारीक कॉलेज की शिवानी और तृतीय स्थान पर महारानी कॉलेज की छात्रा शारदा रही। वहीं छात्र वर्ग में प्रथम राजस्थान विश्वविद्यालय के कॉमर्स कॉलेज के अमन पांडे व ज्रगतगुरू रामानंद आचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय से संतोष कुमार द्वितीय और अभिषेक शर्मा तृतीय स्थान पर रहें।
दूसरा कार्यक्रम ऑर्गन डोनेशन पर रहा, जिसमें 500-800 कॉलेज विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की संयोजक एमएफजेसीएफ से भावना जगवानी, अनिता हाड़ा, सुजाता एंव संजय भाटी रहे। विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में अंग दान की खास महत्ता बताई गई एवं सभी विद्यार्थियों द्वारा एक अच्छे कारण के लिए अंग दान करने का प्रण लिया। इसके अतिरिक्त ही ऑर्गन डोनेशन ड्राइव के समापन में विद्यार्थियों ने साथ मिलकर हृदय आकृति (हार्ट शेप) बनाई।
तीसरा कार्यक्रम संविधान दिवस को समर्पित किया गया , जिसमें बियानी लॉ कॉलेज के सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड जस्टिस पी डी शर्मा, बियानी कॉलेज के निदेशक डॉ संजय बियानी और कॉलेज के डीन डॉ ध्यान सिंह गोठवाल रहें। कॉलेज के निदेशक डॉ संजय बियानी ने कहा कि सपने पूरे करने के लिए सपने देखने चाहिए, उन पर विश्वास रखना चाहिए तब जाकर वह सपने पूरे होते है।
रिटायर्ड जस्टिस पी डी शर्मा ने महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताते हुए संविधान में उनसे संबंधित अनुच्छेदों को विस्तृत रूप से समझाया। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण हुई और कॉलेज के डीन डॉ ध्यान सिंह गोठवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.