मैया मैं तो चंद्र खिलौना लैहों। महाकवि सूरदास की रचनाओं में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला में मैया यशोदा से कहते हैं 'मुझे चांद चाहिए।' मां ने भी तब थाली में पानी भर उसमें चांद का अक्स दिखाकर उनकी जिद पूरी की थी। वासुदेव श्रीकृष्ण की तरह कई बच्चे भी अपने माता-पिता से ऐसी जिद करते हैं। बच्चों की जिद पूरी हो या न हो, लेकिन राजस्थान के कई बच्चे अपने माता-पिता के लिए, प्रेमी अपनी प्रेमिका को और पति-पत्नी एक-दूसरे को चांद या मंगल ग्रह पर जमीन खरीदकर गिफ्ट कर रहे हैं।
हाल ही में सीकर जिले में एक युवक ने अपनी मां को रिटायरमेंट पर चांद और मंगल ग्रह पर प्लॉट खरीदकर गिफ्ट किया है। इस काम में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड स्टार तक भी पीछे नहीं है। शाहरुख खान हो या हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज, इनके पास भी चांद या मंगल पर जमीन के पट्टे हैं। साल 2018 में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने भी चांद पर जमीन खरीदी थी। अब सवाल है कि जहां जीवन ही संभव नहीं, साइंटिस्ट रिसर्च कर जीवन तलाश रहे हैं, वहां कैसी कॉलोनी और कैसा इन्वेस्टमेंट?
भास्कर ने वैज्ञानिकों और लीगल एक्सपर्ट्स से संपर्क किया और दूसरे ग्रहों पर जमीन खरीदने के दावों को लेकर मन में उठ रहे सवालों के जवाब तलाशे। क्या किसी उपग्रह पर किसी भी एक देश का अधिकार हो सकता है? अगर नहीं तो फिर वहां कौन-सी कंपनी जमीन बेच रही है? इसकी कितनी कीमत चुकानी पड़ती है? और यह कानूनी है या सब हवा हवाई...पढ़िए संडे बिग स्टोरी में.....
ये भी पढ़ें-
जयपुर जेल में शुरू हुई मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग:गैंगस्टर लॉरेंस ने 8 महीने पहले ही दी थी धमकी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.