1. भरतपुर में नाकाबंदी तोड़ भाग रहे तीन गो तस्करों ने पुलिस पर 25 राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तस्करों को खेतों में दौड़ाया। बचने के लिए एक तस्कर तालाब में कूद गया। आखिरकार कुछ दूर आगे जाकर तीनों को पकड़ लिया गया। पकड़े गए तीनों तस्कर वांटेड हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
2. हाईकोर्ट को मिलेंगे 5 नए जज
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट में 5 नए जज की नियुक्ति की सिफारिश केन्द्र सरकार से की है। इनमें 4 वकील और एक न्यायिक सेवा अधिकारी हैं। वकीलों में जोधपुर से कुलदीप माथुर, रेखा बोराणा और जयपुर से मनीष शर्मा व समीर जैन शामिल हैं। न्यायिक सेवा की अधिकारी शुभा मेहता का नाम भी है। यहां पढ़ें पूरी खबर
3. पुष्कर में 10वीं-12वीं पास साइबर ठग पकड़े
पुष्कर के दो लग्जरी रिसॉर्ट में चल रहे कॉल सेंटर पर छापेमारी के बाद साइबर ठगी का बड़ा खुलासा हुआ है। यहां से गिरफ्तार 17 युवक और एक युवती सिर्फ 10वीं-12वीं पास हैं, लेकिन फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं। ये पुष्कर में बैठकर ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के लोगों से धोखाधड़ी कर रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते थे। यहां पढ़ें पूरी खबर
4.राजस्थान में बिजली संकट का असर
राजस्थान सरकार का बिजली उत्पादन से लेकर खरीद और वितरण मैनेजमेंट पूरी तरह फेल होता दिख रहा है। राज्य सरकार ने खुद भी माना है कि प्रदेश में बिजली संकट बढ़ा है। बिजली संकट को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने बिजली बचत के लिए लोगों को जागरूक करने की बात कही। यहां पढ़ें पूरी खबर
5.घर के ऊपर सो रहा था युवक, तेंदुए ने मार डाला
प्रतापगढ़ क्षेत्र में तेंदुए ने दो युवकों पर गुरुवार सुबह हमला किया, जिसमें एक की मौत हो गई। शिकार के बाद तेंदुआ अपने साथ युवक के आधे शव को लेकर झाड़ियों में छुप गया। रात को 15 कैमरे और 7 पिंजरे लगाकर तेंदुए का इंतजार किया गया। फिर रेस्क्यू कर उसे सज्जनगढ़ के बायोलॉजिकल पार्क में छोड़ दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
6.12 लाख रुपए से भरा ATM मशीन उखाड़ा
झुंझुनूं जिले में बदमाश एटीएम उखाड़ कर ले गए। बदमाशों ने चिड़ावा शहर के मंड्रेला बाइपास चौराहे के पास लगे एसबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। बदमाश 12 लाख रुपए से भरा एटीएम उखाड़कर 25 किलोमीटर दूर बड़सरी गांव के खेत में ले गए। यहां रुपए लूट कर एटीएम को वहीं छोड़कर फरार हो गए। यहां पढ़ें पूरी खबर
7.पायलट ने गहलोत पर फिर कसा तंज
पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर एक बार फिर तंज कसा है। एक किताब के विमोचन के मौके पर जयपुर पहुंचे सचिन पायलट ने आयोजकों की ओर से किताब लिखने के आग्रह का जवाब देते हुए कहा कि आप चिंता मत कीजिए, मैं 50 साल तक यहां पर हूं। पायलट के इस बयान को 2 अक्टूबर को अशोक गहलोत के दिए उस बयान का जवाब माना जा रहा है, जिसमें गहलोत ने कहा था कि अभी 15-20 साल मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा, जिसे दुखी होना हो वह हो जाए। यहां पढ़ें पूरी खबर
8.कांग्रेस नेता को पहले दी थी हमले की चेतावनी
नोखा में पुरानी रंजिश को लेकर कांग्रेस नेता मेघ सिंह पर हुए हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। बदमाशों ने उनको लाठियों से इतना पीटा कि उनके दोनों पैर फैक्चर हो गए। इससे मेघ सिंह को दूसरे नवरात्र से पहले हमले की चेतावनी दी गई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
9.मेवाड़ के दो बच्चे बने मॉडलिंग का लोकप्रिय चेहरा
मेवाड़ के दो बच्चे छोटी सी उम्र में टीवी की दुनिया में नाम बना चुके हैं। दोनों बच्चे सगे भाई-बहन हैं। बच्चों को बड़े कलाकार 'One Take Artist' बोलते हैं। माता-पिता के सपोर्ट और खुद के टैलेंट से दोनों भाई-बहन विज्ञापनों में कमाल दिखा रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
10. हॉट सीट वल्लभनगर पर अब चौतरफा मुकाबला
विधानसभा उपचुनाव में सबसे हॉट सीट वल्लभनगर पर अब चौतरफा मुकाबला हो गया है। टिकट कटने पर बीजेपी के उदयलाल डांगी बागी हो गए हैं। उन्होंने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) से इस सीट पर नामांकन भर दिया है। कांग्रेस दोनों सीटों वल्लभनगर व धरियावद पर बागियों को साधने में कामयाब रही है। बीजेपी विफल हो गई। हालांकि नामांकन वापस लेने में फिलहाल पांच दिन शेष हैं, लेकिन समीकरण को देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि डांगी अपना नामांकन वापस लेंगे। बीजेपी से हिम्मत सिंह झाला और कांग्रेस से प्रीति शक्तावत ने भी शुक्रवार को अपना-अपना नामांकन भरा। यहां पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.