1. मंत्री के बेटे की शादी, जश्न में फायर
गहलोत सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर महेंद्रजीत सिंह मालवीया के बेटे और पूर्व भाजपा सरकार में राज्य मंत्री रहे धन सिंह रावत की बेटी के रिसेप्शन के जश्न में जमकर फायरिंग की गई। बांसवाड़ा में सोमवार को शादी का रिसेप्शन था। उस समय मंत्री मालवीय भी मौजूद थे। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
2. शहीद कुलदीप के परिवार को एक करोड़ देगी गहलोत सरकार
सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह के परिवार को राजस्थान सरकार एक करोड़ की सहायता देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी घोषणा की है। इसके लिए जल्द आदेश जारी किए जा रहे हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
3. उदयपुर में बैठकर अमेरिका में ठगी, बिटकॉइन में करते वसूली
उदयपुर पुलिस ने एक कॉम्प्लेक्स में चल रहे कॉल सेंटर पर छापा मारकर 3 युवतियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया। कॉल सेंटर में इंटरनेट कॉलिंग की मदद से अमेरिकी नागरिकों को डरा-धमकाकर ठगा जा रहा था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
4. दो बच्चों को मारकर मां फंदे से लटकी
गोविंदगढ़ में सोमवार देर रात एक मां ने दो बच्चों को फंदे पर लटकाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। RAC बटालियन जयपुर में कॉन्स्टेबल पद पर तैनात पति एक महीने की छुट्टी के बाद सोमवार को ही ड्यूटी पर गया था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
5. मंत्री ने राहुल के बयान को बताया गीता का सार
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्ववादी के बयान को राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने गीता का ज्ञान बताया है। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने कहा कि ये गीता सहित सभी ग्रंथों का सार है कि जो सत्य का सहारा लेते हैं, वो ही हिंदू हैं। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
6. MLA के बेटे से नाराजगी, प्रधान की आईडी हैक
थानागाजी प्रधान जय प्रकाश प्रजापत की फेसबुक आईडी हैक करने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने प्रधान की फेसबुक आईडी हैक कर लिखा था कि MLA ने प्रधान बनाने के लिए 1 करोड़ रुपए लिए है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
7. जयपुर में 8 महीने के पोते पर बंदूक तान 25 लाख लूटे
जयपुर में नाकाबपोश बदमाशों ने कुरियर एजेंट बनकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। रविवार रात 3 लुटेरे किराना व्यापारी के घर में घुस गए। हथियारों के बल पर पत्नी और बहू को बंधक बना लिया। मारपीट कर तिजोरी की चाबी मांगी। इनकार करने पर 8 महीने के बच्चे को गन पॉइंट पर ले लिया। चाबी मिलने पर करीब 20 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर भाग निकले। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
8. पेड़ से बांधकर युवक को पीटा, बाल पकड़ मारे थप्पड़
बूंदी में सोमवार शाम पेड़ से बांधकर एक युवक की पिटाई की गई। मवेशी चोरी का आरोप लगाते हुए 6-7 युवक उसके बाल पकड़कर थप्पड़ मारते रहे। मारपीट करने के बाद उसे छोड़ दिया। पिटाई का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
9. युवक ने पेट्रोल छिड़ककर खुद को लगाई आग
चित्तौड़गढ़ में युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग ली। मौके पर मिली बाइक के नंबरों के आधार पर युवक की पहचान हुई। घरेलू विवाद के चलते युवक सुसाइड करना माना जा रहा है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
10. फायरिंग रेंज के पास गिरा ड्रोन जैसा इंस्ट्रूमेंट
जैसलमेर में लाठी इलाके के भादरिया गौशाला के पास मंगलवार को दोपहर आसमान से एक ड्रोन जैसी चीज गिरने से सनसनी फैल गई। गांव वालों ने इसकी सूचना लाठी पुलिस को दी। लाठी पुलिस ने सेना को इसकी सूचना दी। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.