VDO परीक्षा के लिए कंप्यूटर विषय की तैयारी कैसे करें ? इस सवाल का जवाब सभी कैंडिडेट्स जानना चाहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स इस परीक्षा में बैठने वाले हैं। ऐसे में कम्प्यूटर की तैयारी उनके लिए चुनौती से कम नहीं है। पिछली भर्ती परीक्षा में ग्राम सेवक (2016) में 10 प्रश्न कम्प्यूटर साइंस से पूछे गए थे। इसलिए यह महत्वपूर्ण विषय है। ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा के सिलेबस में टॉपिक डिफाइन नहीं किए गए हैं। सिर्फ कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान टॉपिक ही दिया गया है। लेकिन यह स्कोरिंग सब्जेक्ट है। इसकी अच्छे से तैयारी करके दूसरे कैंडिडेट्स से आप आगे निकल सकते हैं। दैनिक भास्कर ऐप पर पाठशाला क्लासेज जयपुर के निदेशक संजय कुमार दे रहे हैं कंप्यूटर सब्जेक्ट के टिप्स।
कंप्यूटर सब्जेक्ट की तैयारी कैसे करें
कम्प्यूटर में हर टॉपिक से 1-1 सवाल पूछा जाता है। बेसिक फंडामेंटल में मेमोरी, इंटरनेट टर्मिनोलॉजी, इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस, मल्टिमीडिया संबंधित प्रश्न पिछली बार ग्राम सेवक के पेपर में पूछे गए। सभी प्रश्न बेसिक कम्प्यूटर के ही प्रश्न पूछे गए। इसलिए एडवांस स्टडी या बाइनरी की तैयारी नहीं करनी है।
1. कम्प्यूटर हार्डवेयर में इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी का प्रश्न हर परीक्षा में आता है। 2. CPU,कम्प्यूटर के प्रकार और कंप्यूटर जनरेशन के सवालों की तैयारी करें। जो पिछली भर्ती परीक्षाओं में आ चुके हैं। 3. सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन और सिस्टम सॉफ्टवेयर की जानकारी, ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है। 4. विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषाएं क्या होती हैं। इससे भी प्रश्न बनता है। 5. इंटरनेट से जुड़ा सवाल हर परीक्षा में आता है।इंटरनेट संबंधी शब्दावली-वेब ब्राउजर, सर्च इंजन, वेब एड्रेस, प्रोटोकॉल्स क्या होते हैं। इतनी तैयारी करनी है। 6. MS OFFICE- यह हर एग्जाम में आने वाला सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है। एमएस ऑफिस में वर्ड, पावर पॉइंट, एक्सेल इम्पॉर्टेंट हैं। 7. अंतिम समय में जो टॉपिक पढ़ चुके हैं उनका रिवीजन करें। 8. पिछली भर्ती परीक्षाओं में इससे संबंधित आने वाले सभी प्रश्नों को बार-बार रिवाइज करें। 9. हर कोई कम्प्यूटर विषय को अच्छे से नहीं जानता है। इकोनॉमिकली और नेटवर्क कारणों से कम्प्यूटर और इंटरनेट गांवों में सभी के पास नहीं होता है। ऐसे में कम्प्यूटर के 10 में से 10 सवाल सही करके आप दूसरे कैंडिडेट्स से आगे निकल सकते हैं। 10. कंप्यूटर की हिस्ट्री,कम्प्यूटर क्रांति, कम्प्यूटर के कार्य, आधुनिक कम्प्यूटर की खोज जैसे सवाल भी परीक्षा में आ सकते हैं।
अपने सवाल हमें ऐसे भेजें
VDO भर्ती को लेकर अगर आपके भी कोई सवाल हैं, तो उसे हमें भेजें। आपके कॉमन सवालों को हमारी टीम कलेक्ट करेगी, जिनके जवाब सब्जेक्ट के एक्सपर्ट देंगे। अगले 30 दिन हमारे मोबाइल ऐप से जुड़कर करें परीक्षा की तैयारी। यहां क्लिक कर भेजें अपने सवाल...
यह भी पढ़ें:
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.