राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर दराड़ा के पास मंगलवार सुबह ट्रक और कार की टक्कर में 3 की मौत हो गई। हादसा राजसमंद जिले के दिवेर थाना इलाके में हुआ। गाड़ी में फंसे 5 घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने बताया कि घायलों के होश में आने के बाद पता चल सकेगा कि हादसा कैसे हुआ। इनमें कुछ की हालात गंभीर बताई जा रही है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
जयपुर जिले के पावटा कस्बे में सोमवार रात को इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर के दो शोरूम और पास ही बने गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि चंद मिनटों में ही करीब एक करोड़ रुपए का माल जल कर राख हो गया। इनमें ज्यादातर सामान शादी व सगाई समारोह के लिए बुक करवाया गया था। हादसे के बाद मौके पर पहुंची 10 दमकल की गाड़ियों और 10 टैंकर ने कई चक्कर लगाकर आग पर काबू पाया। इसमें करीब 3 घंटे लग गए। प्रागपुरा थाना पुलिस के अनुसार यह हादसा पुरानी रोड पर सुमंगलम फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में हुआ। जो व्यवसायी शिवरतन शर्मा की है। वो रात को दोनों शोरूम के ताले लगाकर घर चले गए थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.