मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और पीसीसी चीफ गोवन्द सिंह डोटासरा को साथ लेकर प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान की हकीकत देखने शिविरों का दौरा किया। इस दौरान जोधपुर में लक्ष्मणनगर-चाड़ी पहुंचकर उन्होंने पूर्व मंत्री दिवंगत महिपाल मदेरणा के निवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
महिपाल मदेरणा के चित्र पर पुष्पांजलि, दिव्या के सिर पर रखा हाथ
गहलोत ने महिपाल मदेरणा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें हाथ जोड़कर नमन किया। फिर बैठक में शामिल होकर उनकी पुत्री और कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के सिर पर हाथ रखकर संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढ़स बंधाया। इस दौरान राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद गहलोत,मकान और डोटासरा तीनों नेता प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरे पर निकले। जोधपुर के बाद नागौर के निम्बोला-बिस्वा और आखिर में जयपुर के जोबनेर में डेहरा पहुंचकर तीनों शीर्ष नेताओं ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविरों का विजिट किया। इससे पहले गुरूवार को ही मुख्यमंत्री ने अभियान की सुस्त रफ्तार और ढिलाई बरतने पर आला अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी। अगले ही दिन दौरे को लेकर अफसरों में हड़कम्प मचा रहा। वे रात से ही सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटे रहे।
जोधपुर, नागौर और जयपुर में दौरे का यह रहा रूट मैप
गहलोत-माकन-डोटासरा सुबह 10:30 बजे जयपुर से जोधपुर के ओसियां गए। जहां लक्ष्मणनगर-चाड़ी में शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही शिविर में आए लोगों से भी बातचीत की। 12.30 बजे ओसियां से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे नागौर के निम्बोला-बिस्वा पहुंचे। यहां प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का जायजा लिया। फिर 2.30 बजे करीब निम्बोला-बिस्वा से उड़ान भरकर जयपुर के डेहरा-जोबनेर पहुंचकर प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का विजिट किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों और आम लोगों से फीडबैक भी लिया। प्रभारी अजय माकन से संगठन के मुद्दों पर भी गहलोत की चर्चा हुई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.