जयपुर में 12 दिसम्बर को महंगाई के खिलाफ होने वाली कांग्रेस की राष्ट्रीय रैली को चुनौती देती याचिका को राजस्थान हाईकोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया। चीफ जस्टिस अकील कुरैशी और जस्टिस उमाशंकर व्यास की डिवीजनल बेंच ने राजेश मूथा की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। इसके बाद कांग्रेस ने अपनी रैली की तैयारियां तेज कर दी हैं। उधर, हेल्थ सेक्रेट्री वैभव गालरिया ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए विभाग को तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं।
सरकार ने PIL को पब्लिसिटी स्टंट और राजनीति से प्रेरित बताया
कोर्ट में राजस्थान सरकार की ओर से पेश हुए एजी एमएस सिंघवी ने इस PIL को पब्लिसिटी स्टंट और राजनीति से प्रेरित बताया। कहा कि जिस दिन कांग्रेस की रैली को लेकर खबर छपी, उसी दिन बिना तैयारी के याचिका दायर कर दी। याचिका में 5 दिसंबर को होने वाली बीजेपी की रैली को चुनौती नहीं दी गई थी। साथ ही, कोर्ट को बताया कि डॉक्टर्स ने कहा है कि ओमिक्रॉन ज्यादा घातक नहीं है। याचिका खारिज होने के बाद कांग्रेस पार्टी बड़ी रैली की तैयारियों में जुट गई है।
महामारी से निपटने की तैयारियों में जुटा महकमा
मेडिकल एंड हेल्थ सेक्रेट्री वैभव गालरिया ने माना है कि तीसरी लहर की आशंका है। इसे देखते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू बेड समेत जरूरी इक्विपमेंट्स का समय पर इंस्टॉलेशन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ को आईसीयू मैनेजमेंट, ऑक्सीजन थेरैपी ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल की ट्रेनिंग भी करवाने को कहा गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.