गुजरात चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अब बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमले तेज कर दिए हैं। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने अब लिखित दावा किया है कि गुजरात में आप की एक भी सीट नहीं आएगी।
पंजाब विधानसभा चुनावों में जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने लाइव टीवी शो में लिखकर दिया था कि आप सरकार बनाएगी और सीएम चुनाव हारेंगे। केजरीवाल की तर्ज पर ही अब रघु शर्मा ने मीडिया के सामने डायरी में लिखकर दिया है कि गुजरात में आप का खाता नहीं खुलेगा। रघु शनिवार को अहमदाबाद में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
रघु शर्मा ने कहा- अरविंद केजरीवाल, मैं गुजरात प्रभारी के नाते चैलेंज देता हूं कि तुम्हारी पार्टी की गुजरात में एक भी सीट नहीं आएगी। तुम बीजेपी की बी टीम हो। केजरीवाल, लिखकर दे रहा हूं, आपका गुजरात में खाता नहीं खुलेगा। लिखित में चैलेंज करता हूं, तुम्हारी एक भी सीट गुजरात में नहीं आएगी। रघु शर्मा ने मीडिया के सामने यह दावा किया उसका वीडियो भी अब खूब चर्चा में है। रघु शर्मा ने गुजराती भाषा में ही केजरीवाल को चैलेंज दिया है।
रघु शर्मा ने कहा- आप का ग्राउंड पर कोई आधार नहीं
रघु शर्मा ने भास्कर से बातचीत में कहा- मैंने ग्राउंड के हालात देखकर आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुलने का दावा किया है। गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है। वोटर इस बार बदलाव के निर्णायक मूड में है। हमारे दावे का आधार फील्ड का फीडबैक है। आपकी ग्राउंड पर कोई प्रजेंस नहीं है। न काम है, केवल पर्सेप्शन बना रखा है। धरातल पर आपका कैडर ही नहीं है।
शर्मा ने कहा- आप और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम हैं। आप और एआईएमआईएम बीजेपी की प्लांटेड हैं, केवल कांग्रेस के वोट काटने के लिए बीजेपी ने इन्हें भेजा है। कांग्रेस ने घर-घर जाकर समझा दिया है कि आप सरकार बदलने नहीं आई है। ये बीजेपी को मदद करने आए हैं। लोग गुजरात में बीजेपी को हरवाकर सरकार बदलना चाहते हैं।
गहलोत ने कहा था- केजरीवाल और मोदी का लोकतंत्र में यकीन नहीं
सीएम अशोक गहलोत ने दो दिन पहले आप और केजरीवाल को इसी तर्ज पर निशाने पर लिया था। गहलोत ने कहा था- केजरीवाल ने अपना पूरा कैंपेन विड्रॉ क्यों कर लिया? सब ऑफिस क्यों बंद कर दिए? क्या बीजेपी से आपकी मिलीभगत है? और वहां गुजरात के अंदर भी जो टैंपो उनका 20 दिन पहले था वो नीचे क्यों आ गया है?
ये तमाम जो खेल खेल रहे हैं देश के अंदर, ये वो शक्तियां हैं जिनका लोकतंत्र में यकीन नहीं है, न केजरीवाल जी का है, न मोदी का है, ये फासिस्ट लोग हैं, उस रूप में ये देश चलाना चाहते हैं और देश को बर्बाद कर रहे हैं।
मेरा मानना है कि केजरीवाल जी के झूठे वादे भी अब धीरे-धीरे एक्सपोज हो रहे हैं। अब वहां सारे, हमने देख लिया है, केजरीवाल का रूप देखा, एक रूप वो भी देखा। शाहीन बाग में जब धरना दिया जा रहा था लंबा और ये बात करते थे धर्मनिरपेक्षता की, गायब हो गए केजरीवाल। खुद गायब हो गए पूरा अपना गणित-भाग देख रहे हैं कि मैं चुनाव कैसे जीतूं, देश बहुत समझदार है, ऐसे लोगों को सबक सिखाएगा।
ये भी पढ़ें
पायलट बताएं 35 दिन मानेसर क्यों रहे ?
राजस्थान में गहलोत-पायलट गुट में खींचतान बढ़ती जा रही है। सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा ने शनिवार को फिर पायलट पर हमला बोला। कहा- पायलट पहले ये बताएं कि 35 दिन मानेसर में क्या कर रहे थे? यदि हमारे साथ 102 विधायक नहीं होते तो सरकार 2 साल पहले ही विदा हो चुकी होती। पूरी खबर पढ़ें
उपचुनाव से पहले रिणवां-डूडी ने जॉइन की BJP:कहा- गहलोत-पायलट लड़ाई में उलझी कांग्रेस, इसलिए बीजेपी में आया
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव की जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी से दो बड़े नेता राजकुमार रिणवां और जयदीप डूडी बीजेपी में शामिल हो गए। रिणवां पिछली वसुंधरा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। जबकि डूडी पूर्व संसदीय सचिव रहे हैं। राजकुमार रिणवां की कांग्रेस से बीजेपी में घर वापसी हुई है। पिछले विधानसभा चुनाव में चूरू के रतनगढ़ से विधानसभा टिकट कटने पर नाराज होकर रिणवां ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.