• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Sachin Pilot Ashok Gehlot | Gulab Chand Kataria Attacks On Rajasthan CM Ashok Gehlot Over Sachin Pilot

कटारिया बोले-पायलट में है दम,बड़ा वोट बैंक उनके साथ:कहा-सचिन को कांटे की तरह निकालना चाहते हैं गहलोत

जयपुर9 महीने पहले
कटारिया बोले-पायलट में है दम,बड़ा वोट बैंक उनके साथ

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता गुलाबचन्द कटारिया ने कहा- पायलट में आज भी दम है। बड़ा वोट बैंक उनके साथ है। लेकिन CM गहलोत को सचिन एक कांटे की तरह चुभ रहे हैं। वो चाहते हैं किसी भी तरह इस कांटे को निकालकर बाहर कर दें। ताकि राज करने के लिए आगे के रास्ते क्लीयर हों। जबकि वास्तविकता इससे दूर है। ऊपर वाले (कांग्रेस हाईकमान) भी इस बात को जानते हैं कि अगर आज की तारीख में उनकी पार्टी में सबसे ज्यादा पब्लिक सपोर्ट किसी का है, तो वो पायलट का है। इसको कोई नकार नहीं सकता। पायलट के पब्लिक सपोर्ट को ऊपरवाले खोना नहीं चाहते हैं। लेकिन ये (गहलोत) चाहते हैं बहाने से किसी तरह उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दें, तो मैं कांग्रेस में निरंकुश लीडर बनकर राज कर सकूं। पिछली बार भी पायलट को निकम्मा, नाकारा और पता नहीं क्या-क्या उपाधि दीं। ये भी कहा कि वह अंग्रेजी बोलता है। उनके मन में भड़ास भरी हुई है। मंत्री शांति धारीवाल भी मुख्यमंत्री के सपोर्ट में खड़े हैं। वो यह नहीं देख रहे हैं कि पब्लिक सपोर्ट कहां है और कैसे है। यह बात सच है और मैं आज भी कह सकता हूँ कि पब्लिक सपोर्ट की दृष्टि से गहलोत और पायलट दोनों नेताओं में कोई दम नहीं है। पायलट में आज भी दम है। जो कांग्रेस को पब्लिक से जोड़कर एक बहुत बड़े वोट बैंक को अपने साथ जोड़े हुए है।

पायलट को CM प्रोजेक्ट किया,पूर्वी राजस्थान में BJP को 1 सीट मिली

हमदर्दी नहीं है मैं हमेशा सच को सच कहता हूँ। राजस्थान में राजनीति में रुचि नहीं रखने वाले किसी व्यक्ति को भी फोन करेंगे। तो वह स्वीकार करेगा कि पायलट को उसके समाज का बहुत बड़ा सपोर्ट था। जिसके कारण से ही पिछली बार सरकार बनी है। अगर वास्तव में उस समय पायलट मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया हुआ नहीं होता, तो जिस तरह पूर्वी राजस्थान में हमें सिर्फ 1 सीट मिली, वो स्थिति नहीं बनती। हमारी सरकार 100 फीसदी बनती। इस जाति समीकरण ने हमारी सरकार बनने में बहुत बड़ी बाधा खड़ी की थी, इसको कोई नकार नहीं सकता है।

हमें पायलट को लाने की जरूरत नहीं, ये विचार जिसे आना होगा वो करेगा

कटारिया ने कहा हमें बीजेपी में सचिन पायलट को लाने की कोई जरूरत नहीं है। ये विचार तो जिसको आना होगा वो करेगा। हमारी तो इतनी शक्ति है कि बिना पायलट के भी बीजेपी राजस्थान में सर्वाइव करेगी और सरकार भी बनाएगी। किसी को यह गलत फहमी नहीं पालनी चाहिए। PM मोदी जिस ढंग से देश को आगे बढ़ाने की ईमानदारी के साथ कोशिश कर रहे हैं। उसके साथ बीजेपी की बहुत बड़ी जनता की सोच जुडी़ हुई है। आने वाली सरकार बीजेपी की बनेगी। 100 लोगों से टेलीफोन करके बात कर करेंगे, तो 80 लोग यही कहेंगे। क्योंकि मोदी का काम करने का तौर तरीका ही ऐसा है। राष्ट्रपति चुनाव में आदिवासी महिला को लाना 70 साल में पहली बार चमत्कार ही है। उस जाति के लोगों को भी समानता का कैसे स्थान दिया जाए। इस बात की सोच नरेन्द्र मोदी में है। इसका बीजेपी को फायदा मिलेगा।

खबरें और भी हैं...