हरियाणा में भिवानी जिले के लोहारू में जिंदा जलाकर मारे गए राजस्थान के 2 मुस्लिम युवकों जुनैद-नासिर को लेकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि यह जुनैद-नासिर का है। जिसमें बजरंग दल वाले उनसे मारपीट कर रहे हैं। इसे जस्टिस फॉर नासिर एंड जुनैद के हैशटैग के साथ पोस्ट किया जा रहा है।
हालांकि इस वीडियो को वैरिफाई करने के लिए दैनिक भास्कर ने जुनैद के भतीजे जावेद से संपर्क किया। उन्हें वीडियो भी भेजा गया। जिसे देखकर उन्होंने यह जुनैद-नासिर का होने की बात को नकार दिया। खास बात यह है कि जिन अकाउंट्स से ये वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, वह वैरिफाइड भी नहीं हैं। ऐसे में में संभावना जताई जा रही है कि यह माहौल बिगाड़ने की साजिश हो सकती है।
सबसे पहले पढ़िए, वीडियो में क्या नजर आ रहा...
14 सेकेंड के वीडियो में एक शख्स गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा दिख रहा है। दावा है कि ये जुनैद है। गाड़ी में पीछे उसके साथ कुछ लोग बैठे हैं जबकि बाहर भी कुछ युवक खड़े हैं। जुनैद से पूछताछ हो रही है। इस वीडियो में पूरी बातचीत नहीं है लेकिन ऐसा लगता है कि उससे गौ तस्करी के बारे में ही पूछा जा रहा है। दावा यह भी है कि इस वीडियो में बजरंग दल वाले उससे मारपीट कर रहे हैं।
यह वीडियो अभी का है या पुराना और इसमें दिखने वाला शख्स जुनैद ही है, दैनिक भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता।
अब पढ़िए क्या है पूरा मामला
16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एक बोलेरो की पिछली सीट पर 2 युवक गाड़ी समेत जिंदा जले मिले। जांच में पता चला कि यह दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव घाटमिका के रहने वाले जुनैद (35) और नासिर (28) हैं। यह गांव हरियाणा बॉर्डर के करीब है। परिवार ने दोनों को किडनैप करने का केस दर्ज कराया है। जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल का आरोप है कि इन दोनों को हरियाणा पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने पकड़ा।
फिर बजरंग दल वालों को सौंप दिया। जिन्होंने इन दोनों से मारपीट की और बाद में बोलेरो समेत जिंदा जला दिया। हरियाणा पुलिस ने इस मामले में हादसे की कार्रवाई की लेकिन राजस्थान पुलिस केस दर्ज कर किडनैपिंग व हत्या की जांच कर रही है। इस मामले में हरियाणा में बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर व उसके साथियों पर आरोप लगे हैं।
मोनू मानेसर का आर्म्स लाइसेंस रद्द होगा
राजस्थान के 2 युवकों को जलाने के मामले में नाम सामने आने के बाद हरियाणा पुलिस पर भी कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए अब गुरुग्राम के मानेसर के रहने वाले हरियाणा में बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर का आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि जब भी किसी का नाम इस तरह के केस में आता है तो आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाती है।
हरियाणा CM बोले- कड़ी कार्रवाई करेंगे
हरियाणा के CM मनोहर लाल ने इस मुद्दे पर कहा कि जो भी दोषी होगा, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसकी जांच राजस्थान पुलिस कर रही है। हरियाणा पुलिस उन्हें पूरा सहयोग कर रही है।
जुनैद-नासिर हत्याकांड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...
हरियाणा में राजस्थान पुलिस पर बर्बरता का आरोप:मुस्लिम युवकों को जलाने के आरोपी की गर्भवती पत्नी को पीटा, पेट में बच्चा मरा
दो मुस्लिमों को जिंदा जलाने के आरोपी श्रीकांत की गर्भवती पत्नी की राजस्थान पुलिस ने पिटाई कर दी। महिला नौ महीने की गर्भवती थी, पिटाई से गर्भ में ही उसके बच्चे की मौत हो गई। राजस्थान पुलिस ने नूंह जिले के आरोपी श्रीकांत के घर में रेड की थी। श्रीकांत के परिवार के इस आरोप पर राजस्थान पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हरियाणा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पूरी खबर पढ़ें
मुस्लिम युवकों की हत्या का इल्जाम गौरक्षकों पर:परिवार बोला- पुलिस ने ही दोनों को हमलावरों को सौंपा, मोनू ने पहले भी एक कत्ल किया
हरियाणा में दो मुस्लिम युवकों को जिंदा जलाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जुनैद और नासिर की बोलेरो को टक्कर मारकर पकड़ा था। इसके बाद अधमरी हालत में उन्हें बजरंग दल के मोनू मानेसर और उनके साथियों को सौंप दिया पूरी खबर पढ़ें
कौन है मोनू मानेसर, जिसका नाम जुनैद-नासिर हत्या में आया:20 दिन में 2 हत्या व 1 हत्या के प्रयास का आरोप; पुलिस से पहले मिलती है गौतस्करी की खबर
राजस्थान के 2 मुस्लिम युवक जुनैद-नासिर को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाने के केस में हरियाणा के मोनू मानेसर का नाम फिर चर्चा में है। हालांकि उसने सफाई दी कि इस केस से कुछ लेना-देना नहीं लेकिन जुनैद-नासिर का परिवार उसी पर आरोप लगा रहा है। ऐसे में सब यह जानना चाहते हैं कि मोनू मानेसर कौन है, जिसका खुफिया नेटवर्क इतना मजबूत है कि गो तस्करी की खबर पुलिस से पहले उसके पास होती है। कैसे वह 8 साल एक साधारण लड़के से हरियाणा में बजरंग दल के गोरक्षा प्रमुख तक की कुर्सी पर पहुंच गया। पढ़िए मोनू मानेसर की पूरी कहानी...
मोनू मानेसर पर 2 राज्यों की पुलिस आमने-सामने:राजस्थान मुस्लिम युवकों के केस में ढूंढ रही; हरियाणा पुलिस फायरिंग केस में पकड़ने की फिराक में
हरियाणा में बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर की गिरफ्तारी पर 2 राज्यों की पुलिस आमने-सामने हो गई है। 2 मुस्लिम युवकों को जलाकर मारने के केस में राजस्थान पुलिस उसे ढूंढ रही है। यह देख अब हरियाणा पुलिस भी उसे गुरुग्राम के पटौदी में हुए मारपीट व फायरिंग के केस में ढूंढने लगी है। दोनों राज्यों की पुलिस मोनू मानेसर की तलाश में ताबड़तोड़ रेड कर रही है पूरी खबर पढ़ें
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.