राजस्थान में एक-एक शादी पर 300 करोड़ खर्च:रेगिस्तान, जंगल-पहाड़ों पर लग्जरी होटल बने किले और हवेलियां, दुनिया का सबसे महंगा रूम भी यहीं

जयपुर2 वर्ष पहलेलेखक: स्मित पालीवाल
  • कॉपी लिंक

शाही शादियों के लिए राजस्थान सबसे पसंदीदा जगह बन गया है। राजा-रजवाड़ों के महल, हवेलियां, किले शानदार होटल का रूप ले चुके हैं। सेलिब्रिटीज अपने फंक्शंस को यादगार बनाने के लिए यहां के शहरों का रुख करते हैं। एक शादी में औसत 100 से 300 करोड़ रुपए तक खर्च किए जाते हैं। सवाई माधोपुर बरवाड़ा के 700 साल पुराने किले में विक्की-कटरीना की भी शादी होने वाली है। 7 से 11 दिसंबर तक रस्में होंगी। राजस्थान के हॉट डेस्टिनेशन बनने की वजह क्या है, आप भी जानिए....।

ग्राफिक्स : कुणाल शर्मा