जयपुर ग्रेटर नगर निगम के बीवीजी घूसकांड में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज होने के बाद अब पूरे प्रदेश में बीजेपी आक्रामक दिख रही है। सभी नेता इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कोटा में गुरुवार को पार्टी के प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने प्रेस वार्ता करके कहा कि यदि निंबाराम को सुप्रीम कोर्ट दोषी सिद्ध कर देता है तो मैं खुद फांसी पर झूल जाऊंगा। मुझे इतना विश्वास है कि किसी भी कीमत पर निंबाराम इसमें शामिल नहीं हो सकते।
उन्होंने सीएम गहलोत को चेतावानी देते हुए कहा कि इस मामले को लेकर जनता में भारी आक्रोश है, यदि कोर्ट में साबित नहीं कर पाए तो सीएम को घुसने की जगह नहीं मिलेगी। उन्होंने इसे कांग्रेस का षड़्यंत्र बताते हुए कहा कि कांग्रेस इससे पहले भी तीन बार संघ को कुचलने का प्रयास कर चुकी है, लेकिन तीनों बार उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए।
दिलावर ने कहा कि सत्ता में बिखराव है, टूट की स्थिति है। 25-25 करोड़ रुपए देकर लोगों को इन्होंने रोका था। उनका ध्यान भटकाने व उनको डराने के लिए आरएसएस को निशाना बनाया है। सीएम ने ये सब दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के लिए किया है।
ताकि केंद्र के नेताओं के मन में दया भाव आ जाए कि हमारा प्यादा आरएसएस से लड़ रहा है। इनके दिल्ली के आका जमानत पर हैं। चाहे सोनिया गांधी हो, चाहे राहुल गांधी हो। उन्होंने सीधे सीएम गहलोत से सवाल किया कि एंबुलेंस घोटाले में कितना पैसा खाया? चिंता मत करो, जिस दिन जांच पूरी होगी, आप तिहाड़ जेल में होंगे।
पूनिया दिल्ली में, आज नड्डा से मुलाकात संभव
आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम को आरोपी बनाने और पार्टी में चल रही सियासी खींचतान के बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया गुरुवार काे दूसरे दिन भी दिल्ली में रहे। वह इस दाैरे में कई नेताओं से मिल चुके हैं, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात नहीं हाे पाई थी। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार को मुलाकात हो सकती है।
निंबाराम को गिरफ्तार क्यों नहीं किया: डोटासरा
बीवीजी घूसकांड को लेकर डोटासरा ने कहा कि संघ के प्रमुख व्यक्ति सहित चार लोगों के खिलाफ जांच के बाद एसीबी ने एफआईआर दर्ज की, इसमें राजाराम और कंपनी के प्रतिनिधि को गिरफ्तार किया है। मेरा यह सवाल कि संघ के प्रमुख व्यक्ति जिसकी भ्रष्टाचार की डील करते मौजूदगी वीडियो में साबित हो रही है उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? मेरी सरकार से भी मांग है कि निंबाराम को गिरफ्तार किया जाए।
भाजपा नेता चोरी के बाद कर रहे सीनाजोरी : प्रताप
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम में 20 करोड़ के भ्रष्टाचार के वीडियो में सब कुछ स्पष्ट है कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं ने बड़ा भ्रष्टाचार किया है। सब कुछ वीडियो में सामने आ रहा है कि आरएसएस के बड़े पदाधिकारी और भाजपा नेता डील करते हुए स्पष्ट सामने आ रहे हैं। इसके बाद भी भाजपा नेता चोरी और सीनाजोरी करने पर तुले हुए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.