कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारी के लिए जयपुर संभाग के नेताओं की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बुलाई गई बैठक में शनिवार को तनातनी हो गई। कई नेताओं ने ढाई साल से पूरा संगठन नहीं बनने और ग्राउंड पर काम नहीं होने पर सवाल उठाए।
बैठक में पूर्व विधायक श्रवण कुमार और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच तनातनी हो गई। इसी दौरान श्रवण कुमार को प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने डांट कर बैठाया।
बैठक में नेताओं को समस्याएं उठाने से रोका तो प्रदेश प्रभारी ने प्रदेशाध्यक्ष को टोका। रंधावा ने डोटासरा के हाथ से माइक लेकर यहां तक कह दिया कि सबकी सुनने आया हूं, केवल आपकी ही नहीं। बैठक में जयपुर संभाग के 35 विधायकों में से आधे भी नहीं आए।
पूर्व विधायक ने कहा-संगठन ही सरकार की भाषा बोल रहा है
सूरजगढ़ से पूर्व विधायक श्रवण कुमार ने कहा- दो साल से ज्यादा वक्त हो गया, अब तक संगठन नहीं बना। हमारे यहां टॉप टू बॉटम संगठन के पद खाली पड़े हैं। सरकार की योजनाओं के काम फील्ड में ढंग से नहीं चल रहे हैं।
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने श्रवण कुमार को टोकते हुए कहा कि यहां केवल हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बात कीजिए, आपने भी इतने समय से क्या काम किया?
इस पर श्रवण कुमार ने कहा- हम अपनी बात कहां उठाएं, जब संगठन ही सरकार की भाषा बोलने लग जाए तो हम बात कहां रखें? काम हो नहीं रहे, लोग हमें कहते हैं, ग्राउंड संगठन के बिना अभियान कैसे चलेगा।
नेता ने प्रदेशाध्यक्ष से कहा- आप अकेले ही पार्टी हो क्या?
डोटासरा ने श्रवण कुमार को डांटते हुए कहा- केवल मीटिंग में माहौल बनाने से काम नहीं चलता, फील्ड में भी कुछ कर लिया करो। दो साल में संगठन का कोई एक काम किया हो तो बताइए, बैठकों में माहौल बनाना आता है।
श्रवण कुमार ने भी पलटवार किया और कहा- केवल आप ही पार्टी नहीं हो, कार्यकर्ताओं की भी सुना करो, हम भी पार्टी हैं।
दोनों के बीच काफी देर तनातनी चली। प्रदेश प्रभारी रंधावा ने श्रवण कुमार को डांटते हुए चुप करवाया। रंधावा ने श्रवण कुमार को अकेले में मिलकर मुद्दे रखने को कहा, तब जाकर शांत हुए।
विधायक सुरेश मोदी ने बिजली पर घेरा
नीमकाथाना से कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी ने बैठक के दौरान बिजली नहीं आने और फील्ड की समस्याओं पर खरी-खरी सुनाई।
मोदी ने कहा कि किसानों को बिजली समय पर नहीं मिलने से हमें जवाब देना भारी पड़ रहा है। हम क्या जवाब दें? जब बिजली, सड़क पानी जैसे ही काम धरातल पर नहीं होते तो सारे कामों पर पानी फिर जाता है। बिजली माहौल खराब कर रही है।
प्रभारी रंधावा ने कहा- सबकी सुनने आया हूं
बैठक के दौरान कई विधायकों और नेताओं ने जब सरकार को घेरना शुरू किया और समस्याएं बतानी शुरू की तो प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने नेताओं को टोकते हुए बैठने को कहा।
जब कई बार यह हुआ तो प्रदेश प्रभारी रंधावा ने डोटासरा से माइक लेकर टोका और कहा कि मैं यहां सबकी सुनने आया हूं, केवल आपकी सुनने नहीं। नेताओं को समस्या भी बताने दीजिए।
रंधावा ने कहा कि पार्टी प्लेटफार्म पर शालीनता से सब बात रखें, मैं सबकी सुनूंगा, हम ही नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा?
डोटासरा ने कहा- कुछ लोग पार्टी से बड़े हो गए
बैठक के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि कुछ लोग ने आपको पार्टी से बड़ा समझते हैं। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के लिए बैठक है और नेताओं की गंभीरता नहीं है।
कुछ लोग अपने आपको पार्टी से बड़ा समझने लग गए हैं। ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि पार्टी के पीछे ही सब कुछ है।
नेतागिरी करनी है तो काम करना होगा। कुछ लोग केवल माहौल बनाने के लिए बैठकों में हो हल्ला करते हैं उससे कुछ हासिल नहीं होगा। काम तो करना ही पड़ेगा।
बैठक में 35 में से आधे विधायक भी नहीं पहुंचे
प्रदेश प्रभारी की पहली बैठक में जयपुर संभाग के आधे विधायक भी नहीं आए। जयपुर संभाग के 35 विधायकों में से 20 नदारद थे।
बैठक में मंत्री विधायकों के नहीं आने पर प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष ने नाराजगी जताई है। प्रदेश प्रभारी और प्रदेशाध्यक्षने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो विधायक और नेता बिना वाजिब कारण के बैठक से नदारद रहे हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।
कुछ विधायक भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर श्रीनगर जा रहे हैं, इसलिए नहीं आए, उन्होंने पहले अनुमति ले ली थी। जिन्होंने पहले सूचना नहीं देकर बिना बताए बैठक में नहीं आए उनसे जवाब तलब किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें...
शेखावत से बोलीं वसुंधरा- आप मुझे बहुत मिस करते हैं:राठौड़ ने कहा- ये तो बड़ी हिस्टोरिक बात है; पूछा- पोस्टरों में हम छोटे क्यों?
राजस्थान बीजेपी में चेहरों को लेकर तल्खियां जगजाहिर है। पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दिन भाजपा के दिग्गज नेता एक जगह जुटे तो हल्के माहौल में इशारों-इशारों में नाराजगी भी जाहिर कर दी। नेताओं की इस हाजिर जवाब वाली बातचीत में गहरे सियासी मैसेज भी थे।
भाजपा दिग्गज नेताओं के बीच हंसी मजाक के माहौल में 10 मिनट तक जो बातचीत हुई, वो भास्कर के कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से अलग अंदाज में बात हुई। शेखावत से वसुंधरा राजे ने कहा- मेरी और राजेंद्र राठौड़ की केमिस्ट्री देखी, इस पर गजेंद्र सिंह शेखावत बोले- मैं ह्यूमैनिटीज का स्टूडेंट रहा हूं, केमिस्ट्री कैसे समझूंगा।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सभी से मिली, लेकिन वहां खड़े बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से नहीं मिलीं।
वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर और गुलाबचंद कटारिया ने बातचीत में अलग तेवर दिखाए। हंसी-मजाक के माहौल में ही हल्की-फुल्की बातचीत के गहरे सियासे मायने हैं।
पढ़िए पूरी बातचीत…(यहां पढ़ें पूरी खबर)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.