(शिवांग चतुर्वेदी)। दिल्ली एयरपोर्ट से शनिवार को एक मेडिकल फ्लाइट का संचालन हुआ। फ्लाइट में एक डॉक्टर को राजस्थान के भीलवाडा लाया गया। दरअसल दिल्ली निवासी डॉ फिरोज खान को डीजीसीए और गृह मंत्रालय की विशेष अनुमति के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा लाया गया।
उड़ान भरने के बाद फ्लाइट में ईंधन भरने (फ्यूलिंग) के लिए इसे जयपुर में लैंड कराया गया। जयपुर एयरपोर्ट पहुंचते ही एयपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट को अटेंड किया। जिसके बाद फ्लाइट में फ्यूल भरा गया और करीब 40 मिनट बाद फ्लाइट को भीलवाड़ा के लिए रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि देशभर में जारी लॉकडाउन में उड़ानों पर भी रोक लगी हुई है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मार्च से हवाई सेवाओं का संचालन पूरी तरह से बंद कर रखा है, जबकि अंतरराष्ट्रीय विमानों का संचालन 22 मार्च से ही बंद कर दिया गया था, क्योंकि कोरोनावायरस के ज्यादातर केस अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के जरिए ही सामने आ रहे थे। ऐसे में सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया। हालांकि इमरजेंसी उड़ानों को इजाजत दी जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.