कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ जयपुर में हुई रैली में कोविड प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ीं। रैली में शामिल होने राजस्थान ही नहीं कई प्रदेशों से आए कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं और आम लोगों के जत्थों में बहुत से लोग बिना मास्क लगाए ही सभा स्थल पर पहुंचे। सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क लगाने,सैनेटाइजेशन,बार-बार हाथ धोने जैसे नियमों का पालन नहीं किया गया। ओमीक्रोन और कोविड वायरस के खतरे के बीच यह रैली पूरी हो गई। जबकि कांग्रेस ने दावा किया था कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ रैली होगी।
उड़ीसा,तमिलनाडू से भी कई कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में हिस्सा लेने पहुंचे। जयपुर के कांग्रेस नेता सईद तिरंगा के साथ फोटो खिंचवाते वक्त कई लोग बिना मास्क लगाए ही काफी देर तक सेल्फी लेते रहे। सभा में भी बिना मास्क ही रहे। किसी ने टोका तक नहीं।
कार्यकर्ता,नेता ही नहीं जयपुर की कच्ची बस्तियों से भी बड़ी संख्या में लोग महंगाई के खिलाफ रैली में शामिल होने आए। लेकिन महिलाएं-बच्चे बिना मास्क ही रैली में जाते नजर आए।
प्रधान,सरपंच,जिला परिषदों के सदस्य अपने-अपने इलाके के गांवों से भीड़ लेकर आए। लेकिन बिना मास्क ही लोग यहां वहां घूमते नजर आए।
दिल्ली से भी कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने जयपुर की रैली में पहुंचे।विपिन काके नाम के एक कार्यकर्ता और उनके साथ के लोगों ने बिना मास्क लगाए ही प्रदर्शन किया। जिसमें सब्जियों की माला गले में पहनक कर कार्यकर्ता ढपली बजाकर केन्द्र सरकार को चेताते नजर आए। लेकिन मास्क लगाने की जरूरत नहीं समझी।
कांग्रेस की रैली में गधों को भी बुलवाया गया। गधे पालने वाले परिवारों के बच्चों को आगे रखा गया। पीछे-पीछे कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते जुलूस के रूप में रैली स्थल पहुंचे। लेकिन ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं लगाए। कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गईं।
महंगाई के खिलाफ रैली में ऊंटों की झांकी भी निकाली गई। जिसमें ऊंटों पर खड़े लोग और उनके साथ प्रदर्शन करते लोगों ने किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम का पालन नहीं किया।
राहुल गांधी,प्रियंका गांधी,अशोक गहलोत और दूसरे कांग्रेस नेताओं का भाषण सुनने के लिए सड़कों पर भी एलईडी वॉल लगाई गईं। क्योंकि ग्राउंड की कैपिसिटी से ज्यादा लोगों को सभा में बुलाया गया था। भारी भीड़ को जगह नहीं मिली , तो सड़कों पर ही बैठकर एलईडी वॉल पर भाषण सुना। इसा दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनेटाइजेशन के नियमों का पालन नहीं किया गया।
ड्रोन कैमरा का एरियल व्यू साफ दिखा रहा है कि हजारों लोगों की भीड़ विद्याधर नगर स्टेडियम पर जमा हुई। ऐसे हालात में सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड प्रोटोकॉल नियमों की पालना सम्भव ही नहीं है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.