जोधपुर के 564वे स्थापना दिवस पर विभिन्न धर्मगुरुओं ने एक मैदान में आकर जोधपुर की अपणायत के साथ भाईचारा, सद्भाव व प्रेम का संदेश दिया। जिला प्रशासन एवं जिला पर्यटन विभाग की ओर से श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में शहर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने शहर वासियों को जोधपुर की पारंपरिक अपणायत का संदेश दिया।
जोधपुर में हुए दंगो के बाद स्थापना दिवस पर सभी धर्मो के गुरु एक स्थान पर आए और भाईचारे की बात कही। कार्यक्रम में जोधपुर पर्यटन विभाग के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड राज्य सरकार के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, शहर विधायक श्रीमती मनीषा पवार, महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा, रीको अध्यक्ष सुनील परिहार, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई, एडीएम सिटी रामचंद्र गरवा, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार श्रीमती सीमा कविया,पर्यटन विभाग जोधपुर की उपनिदेशक डॉ सरिता फिडौदा व शहर के धर्मगुरुओं ने भाग लिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.