दिव्या मदेरणा के सपोर्ट में उतरे मंत्री सुखराम बिश्नोई:बोले- सही बात रखी, जनता शिकायत करेगी तो हम भी जाएंगे

जयपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जोधपुर में चिरंजीवी योजना का फायदा नहीं देने को लेकर प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ धरना देने के मामले में अब कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा को मंत्री सुखराम बिश्नोई का समर्थन मिला है। श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने दिव्य मदेरणा का समर्थन करते हुए कहा- प्राइवेट अस्पताल ने चिरंजीवी योजना से जुड़े होने के बावजूद मरीज से सवा लाख वसूल लिए। यह गलत है। उधर दिव्या मदेरणा ने प्राइवेट अस्पतालों और जोधपुर कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

सुखराम बिश्नोई ने कहा- दिव्या मदेरणा ने वाजिब बात रखी है। प्राइवेट अस्पताल में चिरंजीवी योजना का फायदा मिलना चाहिए। जोधपुर के प्राइवेट अस्पताल ने मरीज से सवा लाख रुपए ले लिए। जब निजी अस्पतालों को मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी योजना से जोड़ रखा है तो फ्री इलाज करना उनका फर्ज बनता है। जब लोगों की शिकायतें आएंगी तो हम भी जांएगे। दिव्या ने कोई गलत थोड़े ही किया है। सही बात उठाई है।

बिश्नोई ने कहा- शिकायत आती है तो जनप्रतिनिधि जाते हैं। उसका समाधान करते हैं। सरकार ने उनको जोड़ा है तो उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रखें। चिरंजीवी योजना में लोगों का फ्री इलाज करें। इंसानियत का भाव रखना जरूरी है। अगर ऐसा हमारे क्षेत्र में होता है तो हमें भी जनता की शिकायत दूर करने जाना पड़ेगा।

क्या है विवाद

जोधपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज को चिरजींवी योजना का लाभ नहीं देने से विवाद शुरू हुआ थ। प्राइवेट अस्पताल ने मरीज से सवा लाख रुपए वसूले थे, तर्क यह दिया था कि वह इलाज बीमा में कवर नहीं हो रहा था। इसलिए क्लेम रिजेक्ट कर दिया। इसे लेकर दिव्या मदेरणा धरने पर बैठ गईं। बाद में प्रशासन के दखल के बाद समझौता हुआ। मरीज को पैसा वापस दिलाया गया। चिरंजीवी योजना को लेकर उठा विवाद अब भी जारी है।

दिव्या मदेरणा का निजी अस्पतालों के खिलाफ मोर्चा

ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने ट्वीट किया- निजी मेडिकल एसोसिएशन ने विधायक, एडीएम, एसडीएम, सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ, पुलिस, मीडिया और जनता की मौजूदगी में सफ़ेद झूठ बोला कि मरीज को दिया जाने वाला इलाज और उस इलाज का कोड मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल नहीं है। इसके इतने घातक परिणाम होंगे। अगर अब कोई भी व्यक्ति जो प्राइमरी एंजीयोप्लास्टी के साथ स्टेंट और टेम्परेरी पेस्मेकर इम्प्लैंटेशन (टीपीआई )लगाने आएगा तो हर प्राइवेट हॉस्पिटल उसे यह कहेगा कि यह चिरंजीवी योजना में नहीं आता है और आप पैसे भरिए। निजी मेडिकल संघ ने पूरे प्रशासन के सामने कह चुका है। कलेक्टर और सरकारी प्रशासन ने न तो इनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई की और न इसका खंडन किया।

कलेक्टर मुझे गलत साबित करके बताएं

दिव्या मदेरणा ने एक और ट्वीट करके जोधपुर कलेक्टर पर निशाना साधा। दिव्या ने लिखा- मैं जिला कलेक्टर को खुली चुनौती देती हूं कि मुझे गलत साबित करें या स्वीकार करें कि उनकी बड़ी गलती हुई है। निजी मेडिकल एसोसिएशन ने झूठ बोला है।

विवाद बढ़ने पर अब प्राइवेट अस्पताल हड़ताल पर

दिव्या मदेरणा के धरना देने और लगातार प्राइवेट अस्पतालों के रवैये के खिलाफ मोर्चा खोलने पर प्राइवेट अस्पतालों ने आपत्ति जताई है। आज प्राइवेट अस्पतालों ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है।