गांधी नगर स्थित महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित चार दिवसीय आरोही 2022-23 कल्चरल-फेस्ट का समापन शनिवार को विभिन्न प्रस्तुतियों के जरिए हुआ। ग्रुप डांस में स्टूडेंट्स ने अपने उत्साह को बयां किया, वहीं मिस फ्रेशर के खिताब के साथ स्टूडेंट्स ने अपने मॉडलिंग भविष्य को सबके सामने रखा। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर का खिताब ब्यूटीकल्चर विभाग की भवप्रीता वर्मा ने जीता। रनरअप का टाइटल अनुष्का के नाम रहा।
आखिरी दिन कल्चरल-फेस्ट के तहत विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रांगण में सोलो-डांस, ग्रुप-डान्स तथा फ्रेशर्स वॉक एवं मिस फ्रेशर प्रतियोगिता का आयोजन पांचों विभागों- एमओएम, बीसी, सीडीडीएम, टीडी एवं कॉमर्शियल आर्ट के मध्य हुआ, जिसमें इन्ट्रोडक्षन एण्ड केट-वॉक राउण्ड, टेलेन्ट राउण्ड एवं क्वेश्चन आन्सर राउण्ड के तहत विजेता का चयन किया गया, साथ ही कॉलेज की छात्राओं में से मिस चियरफूल वंशिता जांगिड़, मिस क्यूटीपाई खुशी कोशी, मिस एलीगेन्ट चांदनी खुशवाहा, मिस मेकअप भव्या, मिस क्राउनिंग ग्लोरी चार्वी सैनी, मिस बेस्ट हेयर स्टाइल का खिताब आयना स्वामी, मिस केटवॉक का टाइटल विशाखा शर्मा को मिला
। ग्रुप डांस में फोक डांस -आपणो राजस्थान थीम पर हुआ, जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी खास उपस्थिति दर्ज करवाई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.