नववर्ष सेलिब्रेट करने रणथंभौर आए फिल्म स्टार रणबीर कपूर व आलिया भट्ट ने शुक्रवार को शाम की पाली में वन भ्रमण किया। इस दौरान दोनों ने जोन नंबर चार में विचरण कर रहे वन्यजीवों की अठखेलियां देखीं, लेकिन उन्हें बाघ के दीदार नहीं हुए। वहीं फिल्म स्टार रणवीर सिंह व उनकी अभिनेत्री पत्नी दीपिका पादुकोण ने होटल में दिन व्यतीत किया। इनका शनिवार सुबह जयपुर के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ये फिल्मी सितारे जयपुर से कार द्वारा 29 दिसम्बर को रणथम्भौर स्थित एक सेवन स्टार होटल पहुंचे थे। फिल्म सितारा रणबीर कपूर व आलिया भट्ट के रणथम्भौर में सगाई करने की अफवाह जोरों पर रही। इनके साथ फिल्मी जोड़ा रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण भी रणथम्भौर पहुंचे थे।
एक दिन बाद ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन भी रणथम्भौर पहुंचे थे, लेकिन कार दुर्घटना में वे बाल-बाल बच गए थे। रणथम्भौर दौरे के दौरान फिल्मी सितारों ने वन भ्रमण किया, लेकिन मीडिया से दूरियां बनाए रखीं।
रणथम्भौर दौरे के दौरान फिल्म सितारा आलिया भट्ट की कैम्प फायर करने की फोटो भी वायरल हुई। वहीं रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण खुद को लोगों से छुपाए रहे। शुक्रवार को भी शाम की पारी में रणबीर कपूर व आलिया भट्ट ने वन भ्रमण किया। इस दौरान आलिया भट्ट की वन भ्रमण करते की फोटो सामने आई, लेकिन रणबीर कपूर फोटो से नदारद रहे।
(रिपोर्ट: प्रमोद शर्मा)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.