मोटिवेशनल सेमिनार में जुटे एक हजार स्टूडेंट्स:नरेंद्र सिंह रावत ने ध्यान और योग को बताया महत्वपूर्ण, चुनौतियों को स्वीकार करना चाहिए

जयपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को कॅरियर की विभिन्न संभावनाओं के बारे में बताया और कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार अपने कॅरियर का चुनाव करना चाहिए। - Dainik Bhaskar
कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को कॅरियर की विभिन्न संभावनाओं के बारे में बताया और कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार अपने कॅरियर का चुनाव करना चाहिए।

प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षाविद् नरेन्द्र सिंह रावत रूबरू हुए। इसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग एक हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को कॅरियर की विभिन्न संभावनाओं के बारे में बताया और कहा कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार अपने कॅरियर का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सबसे पहले मानवीय मूल्यों का विकसित होना जरूरी है। इसके लिए उन्होंने बच्चों को बहुत सी प्रेरणादायक कहानियां भी बताई। उन्होंने बताया कि महापुरुषों की जीवनियों से सदा जीवन उच्च विचार का संदेश मिलता है।

प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षाविद् नरेन्द्र सिंह रावत रूबरू हुए।
प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षाविद् नरेन्द्र सिंह रावत रूबरू हुए।

उन्होंने विद्यार्थी जीवन में ध्यान और योग के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि एग्जाम के स्ट्रेस को दूर करने के लिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से अध्ययन तो करना ही चाहिए, साथ ही साथ निर्भय होकर हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। रावत मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ—साथ समाजसेवा कार्यों में भी सक्रिय है और अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सचिव भी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से नैतिक मूल्यों को विकसित करने की बात कही और उन्हे इसके लिए कई उदाहरण भी दिए। रावत को हाल ही में मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन ने एजुकेशनल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया है।

खबरें और भी हैं...