बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा के जन्म के बाद से ही कपूर खानदान लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। नीतू कपूर शुक्रवार को जयपुर आई। आते ही उन्होंने सबसे पहले पदमपुरा स्थित जैन मंदिर में स्पेशल प्रार्थना की। नीतू ने राहा व अपने बच्चों के लिए दुआ मांगी। । दर्शन के दौरान नीतू के साथ पिंकसिटी के फेमस फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल और उनके बेटे अभिमन्यु भी साथ थे।
राज बंसल ने बताया- 33 साल पहले ऋषि कपूर भी इस मंदिर में आए थे। तब उन्होंने स्पेशल मन्नत मांगी थी। वह जल्द पूरी हो गई थी। इसके बाद ऋषि यहां लगातार आते रहे।
शूटिंग के लिए आई हैं जयपुर
नीतू पिछले दिनों बूंदी में लेटर टू मिस्टर खन्ना की शूटिंग कर रही थी, इसके बाद वे मुंबई चली गई थीं। अब इसकी शूटिंग जयपुर के पास की लोकेशन पर शनिवार से शुरू हो गई है। इसमें विक्की कौशल के भाई सनी कौशल मुख्य भूमिका में हैं। जो नीतू के बेटे का किरदार निभा रहे हैं।
नीतू ने रखा पोती का नाम
आलिया की बेटी का नाम राहा कपूर रखा गया है। यह नाम राहा की दादी और एक्ट्रेस नीतू कपूर ने उन्हें दिया है। हालही में आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने बेटी के नाम का मतलब बताया है। उन्होंने लिखा है, 'बेटी का नाम राहा रखा गया है। यह नाम उसकी शानदार और प्यारी दादी ने उसे दिया है। इस नाम के कई खूबसूरत मतलब हैं। इसका अर्थ होता है- दिव्य पथ।
चांदनी के सेट पर हुई थी ऋषि से मुलाकात
राज बंसल ने बताया- ऋषि कपूर से मेरी पहली मुलाकात यशराज चोपड़ा की फिल्म चांदनी के सेट पर हुई थी। तब हमें यशजी ने ही मिलवाया था, यहां हम साथ रहे और हम दोस्त बन गए। उस वक्त ऋषि ने कहा था कि जब तुम्हारा बेटा एक साल का होगा, तब में जयपुर आउंगा। मैंने उन्हें बेटे के बर्थडे के लिए फोन किया, लेकिन तब वे फिल्म शूटिंग्स में बहुत बिजी थी, उन्होंने सात जनवरी को आने की बात कही और कहा कि मैं पत्नी नीतू, बेटे रणबीर और बेटी रिद्धिमा के साथ जयपुर आउंगा। वे सभी आए और जयपुर घूमने के दौरान हम पदमपुरा जैन टेम्पल भी गए, तब ऋषि ने कोई मन्नत मांगी थी और उसके पूरे होने के बाद वे लगातार यहां आते रहे। वे यहां आकर सुकून पाते थे, उन्होंने 33 साल इस मंदिर में आने की परम्परा बनाई रखी। ऋषि के गुजर जाने के बाद नीतू ने उस परम्परा का निर्वहन किया है। नीतू ने मंदिर में पूजा—अर्चन की और घी के दीपक जलाए।
33 साल पहले रणबीर कपूर और आज अभिमन्यु उस जगह
राज बंसल ने बताया कि 33 साल पहले मैंने जैन टेम्पल में ऋषि के साथ फोटो क्लिक करवाई थी, उसमें उस वक्त हमारे साथ रणबीर कपूर भी था। आज मैंने उसी जगह नीतू के साथ फोटो क्लिक करवाई, जिसमें मेरा बेटा अभिमन्यु साथ में था। अभिमन्यु ने रणबीर के उसी अंदाज में घूटने पर बैठकर फोटो में पोज दिया। इन फोटोज को देखकर मैं और नीतू काफी इमोशनल हो गए।
ये भी पढ़ें
सिंगर की शादी में जयपुर आए बॉलीवुड सेलेब्रिटी:गोविंदा ने अंखियों से गोली मारे पर किया डांस, सलीम मर्चेंट के गानों पर थिरके बाराती
जयपुर के राम रामबाग होटल और जयमहल पैलेस होटल में शुक्रवार को सिंगर रवीना मेहता की शादी हुई। इसमें बॉलीवुड स्टार गोविंदा और जैकी श्रॉफ भी पहुंचे। इस दौरान गोविंदा ने अंखियों से गोली मारे, गोरिया चुराना मेरा जिया सहित अपने पुराने गानों पर जमकर डांस किया। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.