पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जेईई मेन की परीक्षा मंगलवार से 26 फरवरी तक हाेगी। काेटा में 4 परीक्षा सेंटर बनाए हैं, जिन पर कुल 8626 स्टूडेंट्स एग्जाम देंगे। राेज दो पारियों में परीक्षा होगी। एनटीए के सिटी काेऑर्डिनेटर इंजीनियर प्रदीपसिंह गाैड़ ने बताया कि पेपर-1 में कुल 6 लाख स्टूडेंट्स बैठेंगे तथा यह पेपर बीई और बीटेक के लिए है और पेपर-2 में करीब 63 हजार स्टूडेंट्स बैठेंगे और यह एग्जाम बी-आर्क के लिए है। मंगलवार काे बी-आर्क की परीक्षा हाेगी।
गाैड़ ने बताया कि पेपर-1 में गणित , भौतिक विज्ञान और रसायन शास्त्र विषय होंगे। ये पेपर 300 अंकों का होगा। सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे तथा गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा। न्यूमेरिकल वैल्यू के प्रश्नाें में निगेटिव मार्किंग नहीं हाेगी। पेपर-2 400 अंकों का होगा जिसमें गणित 100, एप्टीट्यूड टेस्ट 200 और ड्राइंग का टेस्ट 100 अंक का हाेगा।
सेल्फ डिक्लेरेशन पर परीक्षक के सामने करने होंगे साइन, पारदर्शी पेन ले जाने की अनुमति
बीआर्क में 77 और बीप्लानिंग में 100 प्रश्न हल करने हाेंगे
आहूजा ने बताया कि बीआर्क परीक्षा का प्रश्नपत्र तीन भागों में होगा, प्रथम भाग मैथेमेटिक्स, द्वितीय एप्टीट्यूट और तृतीय भाग ड्राइंग का होगा। इन तीनों भागों में कुल 82 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 400 अंकों के होंगे। स्टूडेंट्स काे 77 प्रश्न हल करने होंगे। मैथेमेटिक्स में 20 बहुविकल्पी प्रश्न व 10 न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड, एप्टीट्यूड टेस्ट में 50 व ड्राइंग में दो प्रश्न होंगे।
मैथेमेटिक्स में पहली बार 10 न्यूमेरिकल वैल्यू बेस्ड प्रश्नों में से 5 प्रश्न हल करने होंगे। बीप्लानिंग परीक्षा में तृतीय भाग में प्लानिंग बेस्ड 25 बहुविकल्पी प्रश्न 100 अंकों के पूछे जाएंगे। बीप्लानिंग परीक्षा में 400 अंकों के 105 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें 100 हल करने होंगे।
काेविड पाॅजिटिव स्टूडेंट्स काे नहीं मिलेगी एंट्री
गाैड़ ने बताया कि परीक्षा में काेविड पाॅजिटिव स्टूडेंट्स काे एंट्री नहीं मिलेगी। जिन स्टूडेंट्स का तापमान अधिक हुआ उनका दुबारा थर्मल गन से टेम्परेचर मापा जाएगा। उन्हाेंने बताया कि काेविड-19 काे देखते हुए स्टूडेंट्स के लिए चार बार परीक्षा का अवसर दिया है।
उन्हाेंने बताया कि हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी से मॉनिटर किया जा रहा है तथा परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। सेंटर पर स्टूडेंट्स काे सेंटर पर थ्री लेयर मास्क उपलब्ध कराया जाएगा।
पॉजिटिव- आप अपने व्यक्तिगत रिश्तों को मजबूत करने को ज्यादा महत्व देंगे। साथ ही, अपने व्यक्तित्व और व्यवहार में कुछ परिवर्तन लाने के लिए समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ना और सेवा कार्य करना बहुत ही उचित निर्ण...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.