प्रदेश में आसमानी बिजली कहर बनकर टूटने लगी है। बुधवार को बिजली गिरने से प्रदेश में 6 मौतें हो गईं। चार दिन में प्रदेश में 28 मौतें हो चुकी हैं। इसी बीच, चित्तौड़ के ऐतिहासिक दुर्ग पर बने कीर्ति स्तंभ पर भी मंगलवार शाम को बिजली गिर गई। इससे दुर्ग से करीब 40 किलो वजनी पत्थर टूट कर गिर गया। स्तंभ पर लगा तड़ित चालक खराब है।
भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग के गार्ड ने बताया कि शाम करीब साढ़े 7 बजे बिजली गिरी। बाद में पता चला कि कीर्ति स्तंभ पर उत्तरी दिशा में बीच के माले में लगी बड़ी प्रतिमा के नीचे सहारे के लिए लगा पत्थर टूटकर गिर गया।
बुधवार सुबह टीम वहां पहुंची तो सात फीट नीचे गार्डन में लगे पीपल के दाे पेड़ भी काले पड़े थे। वहां बड़ा गढ्ढा हो गया। बता दें कि कीर्ति स्तंभ पर पहले भी बिजली गिर चुकी है, लेकिन यहां तड़ित चालक नहीं लग सका है।
बुधवार को मरने वालों में जोधपुर के देवातड़ा में 8 साल की बच्ची, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और नागौर के एक-एक लोग शामिल हैं।
मौसमवाणी : प्रदेश में 15 और 16 जुलाई को हल्की और 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.