राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 10 हजार 307 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों में जोधपुर, उदयपुर और दौसा के मरीज हैं। प्रदेशभर में 3096 मरीज रिकवर हुए हैं।
52 हजार 773 एक्टिव केस
प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या अब 50 हजार पार गई है। अब 52 हजार 773 एक्टिव केस हो गए हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा 2549 संक्रमित मिले हैं।
जयपुर में रफ्तार तेज
जयपुर में मिले 2549 पॉजिटिव केस में से सोडाला में 130, वैशाली नगर में 129, झोटवाड़ा में 124, कोटपूतली में 97, जगतपुरा में 91, जिनके पते नहीं मालूम ऐसे 85 केस शामिल हैं।
ओमिक्रॉन ने बढ़ाई संख्या
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ा दी है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस साल की शुरुआत से 13 जनवरी तक जितने भी टेस्ट किए गए, उनमें हर 13वां सैंपल पॉजिटिव निकला है। जिलेवार स्थिति देखें तो जयपुर में स्थिति सबसे खराब है, जबकि जालोर में स्थिति कंट्रोल में है। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, राज्य में पिछले 13 दिनों में 6 लाख 69 हजार 387 लोगों के टेस्ट करवाए गए हैं, जिनमें से 51 हजार 491 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है यानी हर 13वां व्यक्ति पॉजिटिव मिला है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.